_*प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पर वेबीनार का आयोजन किया*_
*धामनोद*
*रविन्द्र ठाकुर*
श
निवार (21 सितंबर) को शासकीय महाविद्यालय धामनोद में एनसीसी कमांडर ऑफिसर के निर्देशन में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पर वेबीनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ . यादव ने कहां की स्वच्छ ईंधन और बेहतर जीवन के नारे के साथ केंद्र सरकार ने 1 मई 2016 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक सामाजिक कल्याण योजना की शुरुआत की । उज्ज्वला योजना भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरे पर खुशी लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई । जिसमें महिलाओं को धुएं और लकड़ी के प्रयोग कम कर पर्यावरण प्रदूषण से बचाया गया। कुछ साल पहले तक गांव में केवल चूल्हे पर ही खाना बनता था । इसके कारण महिलाओं के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता था। चूल्हा और सिगड़ियों से निकलने वाले धुएं से महिलाओं को कहीं बीमारियां होती थी । इस समस्या से मुक्ति पाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना बीपीएल परिवार के लोगों को इसका फायदा मिले और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मुक्त में कनेक्शन दिया जाता है । वही महिलाएं पूरे साल एलपीजी गैस का उपयोग करें इसलिए इन्हें सब्सिडी पर गैस सिलेंडर भी दिए जाते हैं।
इस अवसर पर समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ और एनसीसी कैडेट उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार कैप्टन डॉक्टर भूपेंद्र सिंह डाबर ने किया।
No comments:
Post a Comment