ट्रक ने बाईक को पिछे से मारी टक्कर, बाईक सवार की मौके पर हुई मौत, एक घायल
धामनोद (रविंद्र ठाकुर बगवानिया) धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुंबई आगरा राष्ट्रिय राजमार्ग पर धानी के समीप स्थित पलाश चौराहे पर मंगलवार रात्रि करीबन 9 से 10 बजे के बिच दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में बाईक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार इंदौर की ओर से आ रहे ट्रक क्रमाक एमएच.04 एच वाई 7403 ने बाइक सवारों को पिछे से टक्कर मार दी । टक्कर से बाईक सवार युवक ट्रक के टायर की चपेट में गया। वही एक युवक घायल हो गया । जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से धामनोद के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया। वही एक घायल युवक का उपचार किया जा रहा है।
मृतक युवक का नाम प्रीतेश पिता रंजीत चंदेल निवासी कुंदा का बताया जा रहा है। वही घायल युवक बंधाव का बताया जा रहा है। वही पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
*अज्ञात लोगों ने ट्रक ड्राईवर से की मारपीट, ड्राइवर हुआ घायल*
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार युवक की ट्रक के टायर में दबने से मौत होने के बाद कुछ अज्ञात लोग अक्रोशित हो गए और ट्रक ड्राईवर से मारपीट शुरू कर दी।जिससे ट्रक ड्राईवर घायल हो गया। जिन्हें तुरंत उपचार के लिए रेफर किया गया ।
ट्रक ड्राईवर का नाम गजराज और निवासी जिला अजमेर राजस्थान का बताया जा रहा है।
*आगजनि या तोड़फोड़ न हो इसलिए ट्रक थाने पर ले गया*
ग्राम पंचायत चिक्टीयावड़ धानी के उपसरपंच सन्नी जाट ने बताया की मुझे एक्सीडेंट की खबर मिली । जहां में तुरंत मौके पर पंहुचा और देखा की बाईक सवार की ट्रक में टायर में दबने से मौत हो गई । वही एक साथी घायल हो गया । साथ ही ट्रक चालक भी घायल अवस्था था। जहां जानकारी मिली की कुछ अज्ञात लोगों ने ड्राईवर से मारपीट की है।और लोग अक्रोशित है। वही किसी प्रकार की आग जनी और तोड़ फोड़ न हो इसलिए पुलिस प्रशासन की अनुमति से में ट्रक को थाने पर लेकर पंहुचा। ड्राइवर के कुछ नगद रुपए और मोबाईल भी अस्पताल जाकर दिए।
No comments:
Post a Comment