_मामला तीन वर्षिय बालिका के नाले में बह जाने का . . ._* *_चार दिन बाद तालाब के किनारे तैरता हुआ मिला बालिका का शव_* - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 28 August 2024

_मामला तीन वर्षिय बालिका के नाले में बह जाने का . . ._* *_चार दिन बाद तालाब के किनारे तैरता हुआ मिला बालिका का शव_*

 *_मामला तीन वर्षिय बालिका के नाले में बह जाने का . . ._*

*_चार दिन बाद तालाब के किनारे तैरता हुआ मिला बालिका का शव_*




*_प्रशासनिक अमले सहित एसडीआरएफ की टीम पहुँची मौके पर_*

*धामनोद।* थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बगवानिया के समीप हीरापुर के रास्ते में पड़ने वाले नाले में गत रविवार को एक तीव वर्षिय बालिका के बह जाने की घटना हुई थी। जिसे तलाषने में प्रशासनिक अमले सहित एसडीआरएफ की टीम लगी हुई थी। परन्तु कोई सफलता हाँसिल नहीं हो पाई थी। वहीं बुधवार की सुबह अम्बापुरा के समीप तालाब के किनारे बालिका का शव पानी में तैरता हुआ मिलने की सूचना एक किसान द्वारा प्रषासन को दी गई। 

     मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 9 बजे के लगभग किसान अमरसिंह नर्गेश के खेत जो तालाब के किनारे पर है जिसमें सोयाबीन की फसल लगी हुई है। आंबापुरा निवासी निखिल कलमे दवाई का छिड़काव करने के लिएगया हुआ था। दवाई की टंकी में पानी भरने के लिए तालाब पर पहुँचा। जहाँ निखिल को बदबू आ रही थी, लेकिन निखिल ने ध्यान नहीं दिया। वहीं एक टंकी का छिड़काव करने के बाद दूसरी बार पानी लेने पहुँचा तो फिर बदबू आने पर आगे देखा तो बालिका का शव पानी में तैरता दिखाई दिया। वहीं निखिल दवाई टंकी छोड़कर तुरंत गांव में खबर दी। खबर लगते ही ग्रामीणों की भीड़ इक्कठी होना शुरू हो गई। जानकारी लगते ही धामनोद पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ टीम की मदद से बालिका के शव को पानी से बाहर निकालकर धामनोद शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। बालिका के शव को देखने के लिए आसपास के सैकड़ों लोगों मौके पर इक्कठा हो गये। इधर नगर के अस्पताल में बालिका के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

*_क्या कहना है इनका -_* 

     दिनांक 25 अगस्त को एक तीन वर्षिय बालिका अपने माता पिता के साथ हीरापुर जा रही थी तभी उसका पैर फिसल रपट पर फिसल गया था और वह पानी के तेज बहाव में बह गई थी। आज उसका शव बगवानिया के समीप एक तालाब में मिला है। जिसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है। आगे की जाँच की जायेगी। - *अमितसिंह कुषवाहा,* थाना प्रभारी, धामनोद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here