_बहुचर्चित मेहगांव कांड के गुमशुदा अजय दुबे की 11वें दिन धरमपुरी में मिला शव_* *_धामनोद के चार डॉक्टरों की पैनल pने पोस्टमार्टम करने से किया इनकार_* - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 29 August 2024

_बहुचर्चित मेहगांव कांड के गुमशुदा अजय दुबे की 11वें दिन धरमपुरी में मिला शव_* *_धामनोद के चार डॉक्टरों की पैनल pने पोस्टमार्टम करने से किया इनकार_*

 *_बहुचर्चित मेहगांव कांड के गुमशुदा अजय दुबे की 11वें दिन धरमपुरी में मिला शव_*धामनोद के चार डॉक्टरों की पैनल pने पोस्टमार्टम करने से किया इनकार_*



*_कल इंदौर एमवाय में होगा फोरेन्सीक पोस्टमार्टम_मृतक के परिजनों ने धामनोद थाने के उपनिरीक्षक नर्वदसिंह ठाकुर को आरोपी बनाने सहित तीन मांगे रखी_*

*धामनोद।* थाना क्षेत्र के मेहगाँव के बहुचर्चित कांड के गुमषुदा अजय दुबे का शव गुरुवार को 11वें दिन धरमपुरी थाना क्षेत्र में मिला। जिसे पोस्टमार्टम हेतु धामनोद के शासकीय अस्पताल में लाया गया था। जहां पर चार डॉक्टरों की पैनल द्वारा पोस्टमार्टम करना तय था। परंतु डॉक्टरों द्वारा शव के ज्यादा खराब हो जाने के कारण इनकार कर दिया। फोरेन्सीक पोस्टमार्टम संभवत इंदौर के एमवाय अस्पताल में शुक्रवार सुबह होगा। उक्त घटना से मृतक के परिजन, रिश्तेदार एवं ग्रामीण आक्रोशित हैं जो धामनोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर सामूहिक रूप से पुलिस प्रशासन के सामने 3 मांगे रखी। जिसमें आरोपी सब इंस्पेक्टर नर्वदसिंह ठाकुर का नाम जोड़ा जाए। सूचना के अधिकार के तहत जो आवेदन दिया है, उस पर जानकारी दी जाए तथा जो आरोपी पक्ष है उनके द्वारा आवेदन दिया गया है उनकी कॉपी मांगी गई। वही उपलब्ध नहीं कराने पर मृतक के परिजनों ने कल सुबह शव का पोस्टमार्टम होने के पश्चात जो रिपोर्ट आएगी। तब तक अगर इन सभी पर कार्यवाही नहीं हुई तो धामनोद में शव रखकर चक्का जाम करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान जिले के अन्य थानों से पुलिस फोर्स भी पहुंचा।

     ज्ञात रहे की दिनांक 16, 17, 18 अगस्त को ग्राम मेहगांव के पाटीदार परिवार द्वारा, धामनोद थाने पर, नगदी एवं आभूषण चोरी को लेकर एक आवेदन दिया गया था। जिस पर धामनोद पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही थी। जिस पर दुबे परिवार एवं मिलने वालों ने, धामनोद थाने के सब इंस्पेक्टर नर्वदसिंह ठाकुर पर, पुलिस प्रताड़ना के एवं पाटीदार परिवार पर मारपीट करने, धमकी देने एवं बदनाम करने के गंभीर आरोप लगाए थे। वही दिनांक 19 अगस्त को मंडलेश्वर थाना क्षेत्र के, मंडलेष्वर कसरावद नर्मदा ब्रिज पर एक स्कूटर, दो जोड़ी चप्पल, मंडलेष्वर पुलिस को मिले थे। वही परिजनों द्वारा, उक्त स्कूटी एवं दो जोड़ी चप्पल की शिनाख्त अजय दुबे एवं उसके पुत्र शशांक दुबे के रूप में की गई थी। परंतु गुमशुदगी के नवें दिन शशांक पिता अजय दुबे की लाश धरमपुरी थाना क्षेत्र के नर्मदा नदी में तैरते हुए देखी गई। उक्त घटना से आक्रोशित परिजनों ने, थाने का घेराव कर डाला था। जिस पर धामनोद पुलिस के द्वारा देर रात्रि में 8 दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जिसमें तीन आरोपी फरार है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here