_चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने पिता पुत्र को बुलाया था थाने_*पिता पुत्र का स्कूटर 19 अगस्त को मंडलेश्वर पुल से हुआ था बरामद 9 दिन बाद पुत्र का शव टवलाई के समीप नर्मदा में तैरता मिला_* - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 27 August 2024

_चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने पिता पुत्र को बुलाया था थाने_*पिता पुत्र का स्कूटर 19 अगस्त को मंडलेश्वर पुल से हुआ था बरामद 9 दिन बाद पुत्र का शव टवलाई के समीप नर्मदा में तैरता मिला_*

 *_चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने पिता पुत्र को बुलाया था थाने_*पिता पुत्र का स्कूटर 19 अगस्त को मंडलेश्वर पुल से हुआ था बरामद 9 दिन बाद पुत्र का शव टवलाई के समीप नर्मदा में तैरता मिला_*




*_परिजनों एवं ग्रामीणों ने, झुटी शिकायतकर्ता सहित पुलिस पर, लगाये प्रताड़ना के आरोप, देर रात में कर डाला धामनोद थाने का घेराव_*

*धामनोद।* धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम मेहगाँव के एक परिवार द्वारा घर से सोने के आभूषणों सहित नगदी चोरी होने का आरोप ग्राम के ही राम मन्दिर के पुजारी एवं उसके पुत्र पर लगाते हुए एक आवेदन पुलिस थाने पर दिया था। जिसे लेकर धामनोद पुलिस द्वारा राम मन्दिर के पुजारी अजय पिता विष्णुप्रसाद दुबे उम्र 50 वर्ष एवं उनके पुत्र शषांक पिता अजय दुबे उम्र 22 वर्ष को 16 अगस्त को पुछताछ के लिए थाने लाया गया था। कॉफी पुछताछ के बाद भी कुछ नहीं मिल पाने के बावजुद तीन दिनों तक यानी 18 अगस्त की देर रात्रि तक थाने पर रखा गया। इधर 19 अगस्त की देर रात्रि 11 बजे के लगभग मण्डलेष्वर से कसरावद जाने वाले नर्मदा पुल पर एक स्कूटर एवं दो जोड़ी चप्पल मिलने की सूचना मिलने के बाद से ही ग्राम में हड़कम्प मचा हुआ था। जो स्कूटर मण्डलेष्वर पुलिस को मिली वह स्कूटर अजय दुबे एवं शषांक दुबे की होना बताई गई। तभी से परिजनों में आवेदनकर्ता सहित पुलिस प्रषासन के खिलाफ आक्रोष दिखाई दे रहा था।

*_परिजन, पुलिस प्रशासन पर लगा रहे आरोप -_*

     स्कूटर मिलने के बाद से ही मण्डलेष्वर पुलिस द्वारा एहतियात के तौर पर मंगलवार सुबह से ही एसडीआरएफ एवं गोताखोरों की मदद से दोनों को खोजने का प्रयास भी किया था परन्तु कोई सफलता नहीं मिली थी। बावजुद इसके परिजन भी लगातार अपने स्तर पर दोनों पिता पुत्र को ढुँढने का प्रयास लगातार कर रहे थे। आखिरकार 26 अगस्त सोमवार की देर शाम परिजनों को धरमपुरी के समीप ग्राम टवलाई में नर्मदा नदी में एक शव के तैरते होने की जानकारी मिली। जिसे उनके द्वारा ही नर्मदा से निकलवाया गया। जिसकी षिनाख्त में शषांक दुबे का होना परिजनों द्वारा बताया गया। धरमपुरी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द किया। जिसके बाद परिजनों द्वारा शव का अन्तिम संस्कार कर दिया। वहीं अजय दुबे के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। आक्रोषित परिजन यहीं नहीं रुके वे अन्तिम संस्कार के तुरन्त बाद सैकड़ों ग्रामीणों के साथ धामनोद पुलिस थाने पर पहुँच गये। जहाँ सभी ने एक स्वर में चोरी की झुटी षिकायत का आवेदन देने वाले ग्राम मेहगाँव के ही परिवार के गौरीषंकर पिता जगन्नाथ पाटीदार, मनीष पिता गौरीषंकर पाटीदार, प्रज्ञा पति मनीष पाटीदार (लिपिक, न्यायालय मण्डलेष्वर), भूपेन्द्र पिता गौरीषंकर पाटीदार, दर्षना पिता भूपेन्द्र पाटीदार, आषीष पिता प्रेमचन्द पाटीदार सहित पुलिस उपनिरीक्षक नर्वदसिंह ठाकुर पर पिता पुत्र को झुठे मामलों में फँसाने, अपमानित करने, समाज के सामने जलिल करने, प्रताड़ित करने एवं हत्या करने सहित आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

*_परिजनों ने मांगे थाने के सीसीटीवी फुटेज -_*

     एक जानकारी में यह भी मालुम हुआ है कि, मृतक शशांक दुबे के काका ललित दुबे द्वारा उक्त मामले की षिकायत पुलिस के आला अधिकारियों सहित कई जगहों पर की गई। वहीं दिनांक 16, 17, एवं 18 अगस्त 2024 इन तीन दिनों के थाने में लगे सीसीटीवी केमरे के फुटेज की भी मांग के लिए आरटीआई लगाई गई है। जिससे मालुम हो सके की अजय दुबे एवं शषांक दुबे के साथ पुलिस द्वारा पुछताछ के दौरान किस तरह से मारपीट एवं बरबर्ता पूर्ण व्यवहार किया है।

*_क्या कहना है इनका -_*

     इस मामले में धरमपुरी थाने पर मर्ग कायम किया गया है वहीं मृतक का स्कूटर मण्डलेष्वर थाने पर मिला था हमारे द्वारा दोनों थानों से प्रकरणों को बुलाया गया है। आगे की जाँच हमारे द्वारा की जावेगी। वहीं मृतक के परिजनों द्वारा पिता पुत्र की आत्महत्या को लेकर जिन लोगों पर प्रताड़ना के आरोप लगाये जा रहे हैं उनकी भी जाँच की जावेगी। - *मोनिका सिंह,* एसडीओपी धामनोद

फोटो - धामनोद 27 डीएचपी 02 पुलिस थाने का देर रात्रि में घेराव करते मृतक परिजन एवं ग्रामीण।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here