*_पुलिया पार करने के दौरान 3 वर्ष की बच्ची का पैर फिसला नाले में गिरी बच्ची, पानी के तेज बहाव में बह गई, तलाश जारी_*
*धामनोद।* थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बगवानिया के मजरा ग्राम हीरापुर में रविवार को लगातार तेज बारिश के चलते नाले पर बनी छोटी पुलिया पर पानी आ गया था जिस पर से अपने माता पिता के साथ पुलिया पार करने के दौरान एक तीन वर्ष की बच्ची का पैर फिसलने से नाले में गिर गई। वहीं तेज बहाव के लचते बच्ची बह गई।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बगवानिया के मजरा ग्राम हीरापुर के समीप नाले पर बनी पुलिया पर बारीष का पानी आने के चलते बच्ची का पैर फिसल गया जिससे वह नाले में गिर गई। बच्ची के पानी में बह जाने की सूचना मिलते ही हीरापुर सहित बगवानियां के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वहीं लापता बच्ची की खोज करने के लिए कई ग्रामीण नाले के किनारे रस्सियां और जालियां लेकर खड़े हो गए। लेकिन पानी का तेज बहाव अधिक होने से बच्ची का कोई पता नहीं लग पाया है। लापता बच्ची का नाम आरती मोहरे पिता राजेन्द्र मोहरे ग्राम अनूपुरा बहादरा बताया जा रहा है।
ससुराल में अष्टमी का त्योहार मनाने के लिए जा रहे थे -
वहीं बालिका के पिता राजेन्द्र मोहरे ने बताया कि हम अनुपुरा बहादरा रहते हैं। अष्टमी का त्योहार मनाने के लिए हम अनुपुरा बहादरा से बस में बैठकर धामनोद के समीप पलासिया मेरे ससुराल में जा रहे थे। तभी रास्ते में तेज बारिश शुरु हो गई। बारीश को देखते हुवे हम बस से बगवानियां में उतर गए। जैसे पानी कम हुआ वैसे ही हम मेरे साडू भाई के घर ग्राम हीरापुर की ओर पैदल जा रहे थे। जहां चंदेलपुरा में एक छोटी पुलिया पर पानी पुल के ऊपर से थोड़ा बह रहा था। तभी हमने पुल क्रासिंग किया जहां आरती का पैर फिसल गया। वहीं बताया कि मैं विकलांग हूं और पत्नी के हाथों में बच्चे होने से आरती को जल्द पकड़ नहीं पाए। नाले में पानी तेज बह रहा था गिरते ही बच्ची का पता नहीं लग पाया है। ग्रामीणों ने भी बहुत ढूढने की कोशिश की लेकिन कोई पता नहीं लगा।
*_क्या कहना है इनका -_*
हमें जानकारी मिली है क्षेत्र के पटवारी और ग्राम के सरपंच सहित ग्रामीण भी बच्ची को ढुँढने में लगे हुए है। - *षिवानी श्रीवास्तव,* तहसीलदार धरमपुरी
No comments:
Post a Comment