_मामला 3 वर्षिय बालिका के नाले में बह जाने का नाला पार करने के दौरान बही बालिका को ढुँढने की कवायत तेज 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी नहीं मिली बालिका कोई खबर_*प्रशासनिक अमले सहित एसडीआरएफ की टीम मौके पर_* - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 26 August 2024

_मामला 3 वर्षिय बालिका के नाले में बह जाने का नाला पार करने के दौरान बही बालिका को ढुँढने की कवायत तेज 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी नहीं मिली बालिका कोई खबर_*प्रशासनिक अमले सहित एसडीआरएफ की टीम मौके पर_*

 मामला 3 वर्षिय बालिका के नाले में बह जाने काना ला पार करने के दौरान बही बालिका को ढुँढने की कवायत तेज 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी नहीं मिली बालिका कोई खबर प्रशासनिक अमले सहित एसडीआरएफ की टीम मौके पर





धामनोद (प्रकाश जोशी)

धामनोद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बगवानिया के मजरा ग्राम हीरापुर में रविवार को लगातार तेज बारिश के चलते अपने माता पिता के साथ नाले पर बनी छोटी पुलिया पार करने दौरान तीन वर्ष की बालिका का पैर फिसलने से नाले में गिर गई। वहीं तेज बहाव के चलते बह गई थी।

     जानकारी मिलने के बाद से पुलिस एवं राजस्व अमला मामुली हरकत में आया था वहीं रविवार को मुख्यमंत्री के अमझेरा आगमन के दौरान के कारण प्रषानिक अमला वहीं व्यस्त था। जिसके चलते कोई भी मदद नहीं मिल थी। सोमवार की सुबह धार से एसडीआरएफ की टीम पहुँची उसके बाद धामनोद पुलिस एवं राजस्व अमला ग्राम पंचायत बगवानिया के मजरा ग्राम हीरापुर के समीप घटना स्थल वाले नाले पर पहुँचे। जहाँ से नाले में बही बालिका को ढुँढने की कवायत शुरु की गई। क्षेत्र के कई छोटे पुल पुलियाओं के नीचे नन्ही बालिका की तलाष करते हुए मेहगाँव तालाब तक टीम पहुँची है। वहीं टीम द्वारा बंजारी बुड़की स्थित औंकारेष्वर नहर के नीचे बनी पुलिया जिसमें उक्त नाले का पानी आता है को जेसीबी की मदद से सफाई कराई गई जहाँ बालिका के फँसे होने की संभावना बन रही थी। टीम के साथ ग्रामीण भी पुरी तरह से मदद करने में जुटे हुए थे। 


*_9 घण्टे की मषक्कत के बाद भी नहीं मिली सफलता -_*

     रविवार की दोपहर 3 बजे के लगभग नाले में बही तीन वर्षिय बालिका के नाले में बह जाने की सूचना मिलने के बाद से ही ग्रामीण लोगों में अफरा तफरी मची हुई है वहीं बालिका के माता पिता भी बदहवाह हो रहे हैं। बालिका के विकलांग पिता राजेन्द्र मोहरे भी प्रषासन और टीम से उम्मीद लगाकर बैठे है कि उनकी नन्ही बालिका उन्हें सही सलामत मिल जाये। सोमवार को सुबह 8 बजे से लेकर देर शाम 6 बजे तक एसडीआरएफ टीम एवं ग्रामीणों के अथक प्रयासों के बावजुद अभी तक बालिका का कोई पता नहीं चल पाया है। टीम द्वारा घटना स्थल से लेकर मेहगाँव तालाब पुरे रास्ते बालिका को खोजा गया है। परन्तु कोई सफलता नहीं मिल पाई है। अंधेरा होने के चलते खोज को रोक दिया गया है वहीं मंगलवार की सुबह फिर से तलाषी का शुरु किया जावेगा। 

*_क्या कहना है इनका -_*

     प्रषासनिक अमले सहित एसडीआरएफ धार की टीम एवं पुलिस टीम भी बालिका को ढुँढने में लगी हुई हैं। तेज बहाव के कारण बन्द पढ़े नालों की भी सफाई कराई जा रही है। टीम को लग रहा था कि तेज बहाव के कारण बन्द नाले में बालिका दब गई हो। जहाँ जहाँ संभावना दिखाई दे रही है बालिका की तलाष की जा रही है। - *कृष्णा पटेल,* नायब तहसीलदार टप्पा धामनोद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here