धामनोद//पौधारोपण कर उसे सहेजना सबसे जरूरी है रोटरी क्लब ने शासकीय महाविद्यालय में लगाए 101 पौधे - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 1 August 2024

धामनोद//पौधारोपण कर उसे सहेजना सबसे जरूरी है रोटरी क्लब ने शासकीय महाविद्यालय में लगाए 101 पौधे

 धामनोद//पौधारोपण कर उसे सहेजना सबसे जरूरी है रोटरी क्लब ने शासकीय महाविद्यालय में लगाए 101 पौधे 




धामनोद। रोटरी क्लब ने अपने मण्डल के प्रकृति अभियान तहत  गुरूवार को शासकीय महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर 101 पौधों का रोपण किया।यहाँ  नीम, करंज,जामुन गुलमोहर,आंवला आदि के पौधे लगाए गए और   पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड भी लगाये जायेंगे।धरमपुरी विधायक कालुसिंग ठाकुर, जनभागीदारी अध्यक्ष सोहन वास्केल के आतिथ्य में कार्यक्रम किया। सवसे पहले अतिथियों ने कॉलेज स्टाफ, जनभागीदारी सदस्यो, छात्रो की उपस्तिथि में रोटरी साथियों के साथ मिल पौधा रोपण किया। जिसके बाद कॉलेज परिसर में मंचीय कार्यकृम हुआ।विधायक ठाकुर, जनभागीदारी अध्यक्ष वास्केल के साथ ही रोटरी अध्यक्ष मनीष छाबड़ा,सचिव शैलेंद्र जायसवाल,पौधारोपण में मुख्य सहयोग करने वाले रोटरी साथी मोहन बरफा और कॉलेज प्राचार्या डा वीणा बरडे मंचासीन थी। अतिथि पूजन और स्वागत के बाद क्लब अध्यक्ष मनीष छाबड़ा ने स्वागत भाषण देते हुए रोटरी के प्रकृति उत्सव कार्यक्रम के बारे में बताया। प्राचार्य डा. वीना बरडे ने अतिथि विधायक के समक्ष कॉलेज की कुछ समस्या बताते हुए मांग पत्र रखा जिस पर विधायक ठाकुर ने  तुरंत ही पौधों की सुरक्षा के लिए जाली लगाने के लिए ₹ दो लाख की घोषणा की।सचिव शैलेन्द्र जायसवाल ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के बारे में बताते हुए उसके प्रचार का कहा।मुख्य अतिथि विधायक कालू सिंह ठाकुर ने रोटरी क्लब की तारीफ करते हुए कहा कि पहले भी वह कई ऐसे कार्य कर चुके हैं उन्होंने पौधारोपण को गति देते हुए कहा कि इस कॉलेज में जितने छात्र और छात्राए हैं अगर वह दो दो पौधे लगाएंगे और अगली बार जब मैं आऊंगा इतने पौधे दिखेंगे तो वह 10 लाख रु रुपए की राशि इस कॉलेज में विधायक निधि से  देंगे। उन्होंने अपने  सारगर्भित  भाषण में कहा कि आज ग्लोबल वार्मिंग में पौधारोपण सबसे बड़ी आवश्यकता है पौधा लगाकर उसे  सहेजना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है और उन्होंने भी एक पेड़ मां के नाम अभियान के बारे में कहा की प्रधानमंत्री जी का भी आव्हान है की एक पैड मां के नाम से लगाए और उसके साथ ही एक पैड पिता के नाम से भी लगाए। उन

कॉलेज के संबंध में कहा कि कॉलेज में जब भी उनकी कोई जरूरत हो बताएं। अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिए गए। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के डा रमेश कुमार रावत ने किया आभार रोटरी क्लब के विकास पटेल ने माना।

 इस अवसर पर पुर्व नप अध्यक्ष दिनेश शर्मा, सतीश चौधरी, पंकज मलतारे,राहुल कुशवाह, सावन पाटीदार ,रवि पटेल विजय घारू सहित रोटरी क्लब के महेंद्र राठौड़, राधेश्याम मास्टर,अरविंद राठौड़ ,पवन जायसवाल, विनोद डोंगले,डॉ राजेश पत्तरवाला, प्रकाश राठौड़,राहुल गोयल, नरेंद्र प्रजापत और महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here