*_48 घण्टों_48 घण्टों की अनवरत बारिश के चलते ढह गया आशियाना_*
*_कोई जनहानी नहीं बाल बाल बचा परिवार_* की अनवरत बारिश के चलते ढह गया आशियाना_*
*_कोई जनहानी नहीं बाल बाल बचा परिवार_*
*_गाय और बछड़ों के दबने पर ग्रामीणों की मदद से उन्हें सुरक्षित निकाला_*
*धामनोद( प्रकाश जोशी)*
धामनोद थाना क्षेत्र के अर्न्तगत आने वाले ग्राम पंचायत बगवानिया के मजरा ग्राम बंजारी में रविवार रात्रि कालीन बारिश के चलते अचानक एक आशियाना ढह गया। हालाँकि हादसे के पूर्व ही मकान गिरने का आभास होने पर परिवार को पास के ही दुसरे मकान में भेज दिया था। जिसके कुछ देर बाद ही मकान भरभराकर गिर गया और पुरा परिवार काल के गाल में समने से बाल बाल बच गया।
जानकारी लगते ही कई ग्रामीण मौके पर पहुँचे और परिवार के समय रहते निकलने पर भगवान का धन्यवाद दिया। इधर घर मालिक घनश्याम कटारे ने बताया कि लगातार बारिश के चलते मेरा कच्चा मकान क्षतिग्रस्त होता जा रहा था, और हम उसी घर में रोजाना सोते थे। रविवार को रात्रि के समय अचानक मुझे लगा कि मेरा घर गिरने वाला है, तभी घर के सभी सदस्य को तुरंत ही पास में एक और बने घर में ले जाया गया। जेसे ही परिवार के सभी लोग वहाँ से निकल कर सुरक्षित जगह गये गए उसके थोड़ी देर बाद ही मेरा कच्चा बना हुआ मकान भर भराकर अचानक गिर गया। वहीं गाय और दो बछड़े घर के साईट में बंधे हुवे थे वे दब गए थे। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बचा कर निकाल लिया गया। फिलहाल मेरा खाने का राशन सामग्री और अन्य घरेलू सामान का नुकसान हुआ है।
वहीं ग्राम के प्रेम वसुनिया ने बताया कि हमने हल्का पटवारी को मकान गिरने की सूचना दे दी है। वहीं मकान गिरने की सूचना मिलते ही ग्राम की सरपंच मीराबाई गोकुल डावर तुरंत मौके पर पहुंची और परिवार से हाल चाल जाने।
*_क्या कहना है इनका -_*
कल रात्रि में ग्राम पंचायत बगवानिया के ग्राम बंजारी में एक आवासीय मकान के गिरने की सूचना मिली थी। जिसके लिए हल्का पटवारी को मौका निरीक्षण करने के लिए भेजा गया है। प्राकृतिक आपदा के तहत प्रकरण बनाकर पिड़ीत व्यक्ति को आर.बी.सी. 6/4 के तहत सहायता उपलब्ध करा दी जायेगी। - *कृष्णा पटेल,* नायब तहसीलदार, टप्पा धामनोद।
No comments:
Post a Comment