इंदौर //*महिलाओं और युवाओं को दी जा रही है वित्तीय शिक्षा*
राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केन्द्र ने बढ़ते हुए ऑनलाइन फिनांसिशल ट्रांज़ैक्शन को देखते हुए कौशल विकास केंद्र में चलाया जागरूकता अभियान।
गत 5 महीनों संस्था आपकी मुस्कान जन जागृति समिति अपने कौशल से रोज़गार अभियान में रेजिस्टर्ड अलग-अलग ऐज ग्रुप के युवाओं एवं महिलाओं को निशुल्क वित्तीय शिक्षा देकर कर रहीं हैं प्रशिक्षित।
श्री भारत भूषण शुक्ला ने वित्तीय शिक्षा देकर युवाओं और महिलाओं को दी आत्मनिर्भर होने की प्रेरणा ।
महिलाओं ने संस्था सचिव शालिनी रमानी से घर बैठे रोज़गार के विकल्पों पर की चर्चा फ़ूड पैकेजिंग के कार्यो में दिखाई रुचि।
No comments:
Post a Comment