*अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर सहकारी संस्था द्वारा किया पौधारोपण*
धामनोद// गुजरी;- आज विश्व सहकारिता दिवस के अवसर पर स्थानीय बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था बी पेक्स गुजरी के कर्मचारियों द्वारा संस्था के प्रांगण व उचित मूल्य दुकान ढाणी के प्रांगण में वृहद वृक्षारोपण किया जिसमें छायादार वृक्षों के पौधे रोपीत किए गए एवं उनके संरक्षण व विश्व पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ग्रहण की धानी उचित मूल्य दुकान पर स्थानीय सरपंच श्री भावेश सिसोदिया के आतिथ्य में पौधा रोपण किया जहां संस्था प्रबंधक के परिवार जनों द्वारा भी पौधे रोपित किए गए इस अवसर पर संस्था प्रबंधक राजेश पारीक के साथ समस्त स्टाफ मोहन दुबे कल्याण खेड़े मांगीलाल बिहारिया अशोक ठाकुर प्रकाश कनेल सुनील सिंगर महिपाल खराड़ी भीम सिंह ठाकुर कैलाश बुंदेला कृष्णा मोहरे विकास बृजवासी अशोक कंवर संस्था प्रबंधक के परिवार जन किरण पारीक सपना पारीक माधव एवं उद्धव आदि उपस्थित रहे अंत में संस्था प्रबंधक राजेश पारीक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया
No comments:
Post a Comment