निर्मला लठिया के 75 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में अन्नपूर्णा संस्था के 112 वें नेत्र शिविर का आयोजन
42 की जांच कर 20 को निशुल्क ऑपरेशन दवाई चश्मे हेतु भोजन पैकेट के साथ दाहोद भेजा
धामनोद //
सेवानिवृत्त शिक्षिका निर्मला लठिया के 75 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में माह के प्रथम बुधवार को मां अन्नपूर्णा रोगी सेवा एवं पारमार्थिक संस्था द्वारा दृष्टि नेत्रालय दाहोद के तकनीकी सहयोग से 112 वा नेत्र शिविर संम्पन्न हुआ । जिसमे 42 मरीजों की जॉच कर 20 को चयनित कर निशुल्क ऑपरेशन, दवाई, चश्मे हेतु नाश्ता कराकर भोजन पेकेट प्रदान कर ससम्मान बस में बैठाकर दाहोद के लिए रवाना किया गया ।
अतिथियों, रोगियों द्वारा दीप प्रज्वलन पश्चात अतिथियों का श्रीफल, मोती माला, दुपट्टा से स्वागत किया गया व स्मृति चिन्ह प्रदान दिए गए ।
शिविर लाभार्थी निर्मला लठिया ने कहा कि 15 वर्ष पूर्व संस्था की शुरुआत से हम जुड़े हुए हैं और अंतिम सांस तक जुड़े रहेंगे । संस्था ऐसे ही सेवा कार्य करते रहे ।
मुख्य अतिथि दयालु पाटिल शाखा प्रबंधक एसबीआई ने अपने उद्बोधन में कहा की स्वहित से ज्यादा परहित के लिए कार्य करने से जीवन को असीम आनंद और सुख प्राप्त होता है ।
वहीं विशिष्ट अतिथि एवं समाजसेवी इंदरसिंह चौधरी ने जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा हेतु संस्था के माध्यम से एक कंप्यूटर सिस्टम देने की घोषणा की ।
आयोजन में सर्वप्रथम हाथरस हादसे में मारे गए लोगों के लिए श्रद्धांजलि के अलावा आचार्य विधासागरजी महाराज 57 वा वर्ष एवं आचार्य वर्धमानसागरजी के 35 वे आचार्य पदारोहण वर्ष के उपलक्ष में उन्हें भी भावांजलि दिलाई गई ।
इस अवसर पर सचिव सुरेंद्र बंसल, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल, उपाध्यक्ष विजय नामदेव, सह सचिव देवकरण पाटीदार, डॉ राहुल कुशवाह, पुष्परंजन बर्वे, अनिल कुशवाह, शशि श्रीवास्तव, पवन चौहान अमन राठौर, कविता तोमर, प्रभु स्वामी, निशा राठौड़, मीनाक्षी पटेल एवं अनेक सेवादार उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था अध्यक्ष दीपक प्रधान ने किया व आभार विजय नामदेव ने माना ।
No comments:
Post a Comment