धामनोद रोटरी क्लब द्वारा रक्तदान शिविर सम्पन्न.....53 यूनिट रक्त इखट्टा किया - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 1 July 2024

धामनोद रोटरी क्लब द्वारा रक्तदान शिविर सम्पन्न.....53 यूनिट रक्त इखट्टा किया

धामनोद रोटरी क्लब द्वारा रक्तदान  शिविर सम्पन्न.....53 यूनिट रक्त इखट्टा किया






धामनोद ।रोटरी क्लब  द्वारा सोमवार 1 जुलाई को  रक्तदान शिविर का आयोजन पुराने शासकीय अस्पताल परिसर में  किया गया ।शिविर में 53 यूनिट रक्त  इखट्ठा किया गया जो धार रक्त कोषालय ले जाया गया ।शिविर का शुभारंभ सीबीएमओ डॉ कीर्ति बौरासी, समाजसेवी दीपक प्रधान और धार से आए रक्तदान प्रभारी डॉ आदित्य पंवार   ने किया।अतिथियों का स्वागत रोटरी साथियों ने किया।अध्यक्ष मनीष छाबड़ा ने रोटरी कार्यो के बारे में बताया।सचिव शैलेन्द्र जायसवाल ने बताया कि उन्होंने अभी तक 48 बार रक्त दिया है।उन्होंने  बताया की कैसे उन्हें रक्तदान की प्रेरणा मिली और लाभ है।मुख्य अतिथि डॉ बौरासी ने रक्तदान से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें बताई और नगर में भी ब्लड बैंक हो इसकी आवश्यकता पर जोर दिया।दीपक प्रधान ने भी शिविर की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे शिविर चलते रहना चाहिए।उन्होंने सेवा कार्य के लिए रोटरी क्लब की तारीफ की।नए सदस्य के रूप में शामिल डा.राजेश पत्तरवाला और निलेश पोरवाल का सम्मान किया।आशीष मंडलोई ने भी संबोधित किया।संचालन विकास पटेल ने किया आभार कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र मलतारे  ने माना।शिविर में प्रथम  रक्तदान रवि सोनिया और दूसरा महेंद्र पाटीदार ने किया।सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिए गए।प्रथम महिला और उनके पति निर्मला और मोहन बरफा  दोनों ने एक साथ रक्त दिया।वही पार्षद नीतू राठौड़,जितेंद्र सोलंकी और महेंद्र चौहान ने भी रक्तदान किया । कई महिला शक्ति ने भी रक्तदान किया।सभी का क्लब द्वारा स्वागत भी किया।नेत्रदान में प्रमुख भूमिका निभाने वाले प्रकाश राठौड़ ने भी सपत्नीक रक्तदान किया।शिविर  संयोजक  आशीष मंडलोई,राजेश तायल,सहयोगी गोपाल राठौड़, राधेश्याम धाडीया,मोहन बरफा,सुभाष पाटीदार,अरविंद राठौड़,महेंद्र राठौड़,पवन जायसवाल,प्रकाश राठौड़,राजेश जैन,राजू केवट,राहुल लाड,दुर्गेश दाबड,बलदेव पाटीदार,योगेंद्र चौहान,दुर्गेश दाबड आदि रोटरी सदस्य उपस्तिथ थे। गौरतलब है की रोटरी क्लब प्रति वर्ष 1जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन  करता है इस बार रोटरी के पूरे मंडल 3040 में यह आयोजन किया गया।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here