धामनोद
कानून मै बदलाव नए कानून 01 जुलाई से हुए लागू
धामनोद पुलिस नये कानुन को लेकर थाना परिसर पर रखी गई बैठक
धामनोद ।। नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल एसडीओपी मोनिका सिंह सहित धामनोद थाना प्रभारी कुशवाह एवं नगर परिषद सीएमओ माया मंडलोई सहित स्कूल के बच्चो और नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्तिथि मै एसडीओपी मोनिका सिंह द्वारा कहा गया की 160 साल पुराने कानूनों में बदलाव किया गया है
शासन प्रशासन के दिशा-निर्देशों पर आगामी 01 जुलाई से नये कानुन लागु हो गये है इसको लेकर थाना क्षेत्र के समस्त जनता को जागरूक किया गया एवं विस्तृत रूप से चर्चा की ओर बताया गया है जनता के हित के लिए 1 जुलाई 2024 से नये भारतीय कानून होगे लागु जानकारी दी की सरकार के नये कानुन लागु किया गया है जिसमें इस कानून से आप अनलाईन रिपोर्ट भी दर्ज कर सकते हो इसी क्रम मै नए कानून को एसडीओपी मोनिका सिंह द्वारा विस्तार से समझाया गया ।
No comments:
Post a Comment