शराब ठेकेदार कर रहे मनमानी mrp से अधिक पैसा वसूल आमजन त्रस्त अधिकारी बैठे आंख मूंद - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 26 April 2024

शराब ठेकेदार कर रहे मनमानी mrp से अधिक पैसा वसूल आमजन त्रस्त अधिकारी बैठे आंख मूंद

धामनोद// शराब ठेकेदार कर रहे मनमानी  MRP से अधिक कर रहे पैसा वसूल आमजन त्रस्त अधिकारी बैठे आंख मूंद





धामनोद :- 1 अप्रैल से पूरे प्रदेश में नए शराब के ठेके हुवे जिसके बाद धामनोद में 65 रुपये mrp का दुबारे का पाव 80 रुपये में बेचा गया व कई बार सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को शिकायत की गई इसके  बावजूद mrp से 15 रुपये अधिक में पाव बेचा गया जिसकी शिकायत cm हेल्पलाईन पर भी की गई हाल फिलहाल शराब ठेकेदार द्वारा दुबारे का पाव का रेट 70 रुपये किया गया परंतु सवाल यह है कि ठेका खोलने से आज तक जो शराब ठेकेदार द्वारा mrp से अधिक रेट में माल बेचकर जो आम जनता की जेब काटी गई उसकी वसूली का क्या होगा । क्या ठेकेदार से इसकी भरपाई  की जाएगी या जो अधिकारी जवाबदार है उनसे ये वसूली की जाएगी। ओर वसूली की जाएगी तो यह पैसा जनता को वापस केसे  मिलेगा या इस पर भी लीपापोती होकर मामला खत्म हो जाएगा । क्योकि जब हमने आबकारी अधिकारी से इस सम्बंध में चर्चा की थी तो उन्होंने भी ठेकेदार के पक्ष में बात रखते हुवे कहा था कि उन्होंने जितनी ड्यूटी भरी है उस के  हिसाब से शराब का मूल्य निर्धारित कर बेची जा रही है। तो फिर  आज उस शराब के पाव के रेट सीधे 10 रुपये कम कैसे हो गए ।क्या सारा खेल मिलीभगत का है? क्या जनता को ही चुना लगाया जा रहा है ? या सरकार को भी पलिता लग रहा है? आखिर ये पैसा जो ज्यादा लिया है वह मिला किसको है ?

यह बोले अधिकारी 

पूरे जिले में हमारे पास 4 शिकायते आयी थी जिन पर कार्यवाही की गई है[4/26, 9:22 PM] S: देसी प्लेन पाव का एमआरपी 1/4/24 से अर्थात वर्ष 2024/25 के लिए 70 रुपए है।
[4/26, 9:22 PM] S: 1/4/24 के बाद भराई होने वाली देसी प्लेन पर एमआरपी 70 अंकित है।

Vds सेंगर जिला अधिकारी आबकारी


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here