[बहुजन समाज पार्टी ने उज्जैन आलोट संसदीय सीट से एडवोकेट प्रकाश चौहान को अपना प्रत्याशी किया घोषित।
[ उज्जैन लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा कांग्रेस ने उज्जैन आलोट संसदीय सीट पर अपने उम्मीदवार उतरे हैं वही बहुजन समाज पार्टी मैं भी मैं भी प्रकाश चौहान एडवोकेट को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुनावी समर में उतारा है । प्रत्याशी घोषित होने पर चौहान ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि 2014 में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही शिक्षा को तहस-नहस करते हुए शासकीय स्कूलों को बंद करने के साथ ही निजी स्कूलों को बढ़ावा दिया है, शिक्षित बेरोजगारों से रोजगार के नाम पर छलावा किया है तथा किसानों की आय दुगनी करने का वादा कर उनके साथ भी बड़ा छलावा किया है ।आगे आपने बताया कि पुलिस विभाग में भी छोटे कर्मचारियों की कोई सुध नहीं ले रहा है सरकार में बैठे लोग आदेश देकर उनसे काम करवाते हैं वहीं शासकीय अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा रही है ,तथा महंगाई का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है जिससे आमजन का जिना दुबर हो गया है। यदि जनता बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रकाश चौहान एडवोकेट को विजय बनती है तो माननीय बहन जी मायावती के शासनकाल में हुए उत्कृष्ट कार्यो को आगे बढ़ाएगी तथा कानून व्यवस्था एवं शिक्षा रोजगार महंगाई पर रोक तथा किसानों की आय में वृद्धि के साथ ही सर्व समाज में भाईचारा कायम करने का भरपूर प्रयास करेंगे। पत्रकार वार्ता में पत्रकार वार्ता में झो न प्रभारी धन्नालाल सोलंकी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment