धामनोद//पत्नी को सिर के बाल पकड़ के मारने वाले पति को न्यायालय ने आजीवन की सजा सुनाई
*धामनोद महेश्वर फाटा स्थित बहु चर्चित पति, पत्नी विवाद के चलते पत्नी की हत्या का मामला ,जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा पति को आजीवन कारावास*
धामनोद- थाना धामनोद महेश्वर फटे ,स्थित निवासी मनोज पवार के द्वारा मई 2024 में घरेलू विवाद के चलते पत्नी रेणुका पवार के साथ मारपीट के दौरान पत्नी रेणुका पावर की मृत्यु हो गई थी जिसमें माननीय न्यायालय धरमपुरी के द्वारा आरोपी मनोज पवार को आजीवन कारावास से दंडित किया
निर्णय में बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 302 के अंतर्गत आरोप है कि उसके घटना दिनांक 15 5.2024 से दिनांक 17 5.2024 को समय 2:00 बजे से स्थान मृतिका रेणुका का घर महेश्वर फटा धामनोद पर स्थित है घर पर जान से मारने की नीयत से मृतका रेणुका के बाल पड़कर सर बार-बार जमीन पर ठोका एवं जमीन पर पटका एवं रेणुका के गले पर पैर रखा चेहरे पर पर मारा और अन्य तरीके से रेणुका के साथ मारपीट की जिसके चलते आई चोट से रेणुका की मृत्यु हो गई उपरोक्त अनुसार रेणुका के साथ मारपीट कर सआशय या ज्ञानपूर्वक उसकी मृत्यु कार्य कर हत्या की, जिसमें मृतका के दोनों नाबालिक संतानों के बयान एवं मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 302 के अंतर्गत माननीय न्यायालय के द्वारा आजीवन कारावास से दंडित किया


No comments:
Post a Comment