धामनोद//अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार, पुलिस ने पकड़ी ₹2.40 लाख की शराब सहित स्कॉर्पियो वाहन जप्त - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 3 December 2025

धामनोद//अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार, पुलिस ने पकड़ी ₹2.40 लाख की शराब सहित स्कॉर्पियो वाहन जप्त



धामनोद//अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार, पुलिस ने पकड़ी 90000 कीमत की शराब सहित स्कॉर्पियो वाहन जप्त 



जिला धार में अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर के मार्गदर्शन में, एसडीओपी सुश्री मोनिका सिंह के निर्देशन में विशेष अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है।

इसी अभियान के तहत दिनांक 02.12.2025 को धामनोद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध शराब से भरी एक स्कार्पियो कार हाईवे से गुजरने वाली है। सूचना पर हाईवे पुलिस चौकी दुधी पर नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की गई। उसी दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए की कार MP09 CE 5299 तेज गति से आती दिखाई दी।

पुलिस टीम ने कार को रोकने का प्रयास किया तो चालक पुलिस को देखकर कार मोड़कर भागने लगा। पीछा करने पर आरोपी वाहन को दुधी रपट, वीरा ढाबा से पहले बाईं ओर स्थित कच्चे रास्ते में ले गया, जहाँ अंधेरे का लाभ उठाते हुए दो अज्ञात व्यक्ति खेतों में छलांग लगाकर फरार हो गए।

पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर उसमें कुल 25 पेटी अवैध शराब मिली।

जिसमें —

• 24 पेटी अंग्रेजी बियर बोल्ट (500 ml के कैन सहित)

• 1 पेटी देशी मदिरा प्लेन

कुल 296 पाव, अनुमानित कीमत ₹90,000।

वाहन में किसी भी प्रकार का वैध परिवहन लाइसेंस अथवा बिल नहीं मिला। अवैध शराब मिलने पर पुलिस ने मौके से पूरी शराब सहित स्कार्पियो वाहन जप्त किया। जप्त माल की कुल कीमत लगभग ₹2,40,000 आँकी गई।

मामले में थाना धामनोद पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 499/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।




No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here