धामनोद//नगर के सराफा व्यापारी व प्रसिद्ध भजन गायक कथावाचक हिमांशु सिंघल द्वारा श्री प्रेमानंद जी महाराज का रंगोली से चित्र बनाया गया
दीपावली के इस अवसर पर धामनोद नगर सराफा व्यापारी व प्रसिद्ध भजनप्रवाहक कथावाचक हिमांशु जी सिंघल ने परमपूज्य प्रेमानंद जी महाराज की रंगोली अपने प्रतिष्ठान किशोरी ज्वैलर्स पर बनाकर उनके स्वस्थ होने की मंगल कामना की ।
धामनोद व आस पास के क्षेत्र के लोगो के इनकि रंगोली हर साल आकर्षण का केंद्र रहती है ,,विगत सालों में भी कई महान हस्तियों की रंगोली हिमांशु जी बना चुके है
कुछ दिन पहले इंद्रेश जी महाराज का चित्र पत्ते पर बना कर उन्हें भेट किया था
धामनोद क्षेत्र हिमांशु जी की कलाओ और प्रसिद्धि से अपने आपको बहुत गौरवान्वित मानता है



No comments:
Post a Comment