धामनोद// नगर के व्यापार जगत ने फिर एक बार सौंपी कमान राकेश पाटीदार को नगर व्यापारीसघ का चुनाव सम्पन्न - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 22 October 2025

धामनोद// नगर के व्यापार जगत ने फिर एक बार सौंपी कमान राकेश पाटीदार को नगर व्यापारीसघ का चुनाव सम्पन्न


धामनोद// नगर के  व्यापार जगत ने फिर एक बार सौंपी कमान राकेश पाटीदार को नगर व्यापारीसघ का चुनाव सम्पन्न




धामनोद। व्यावसायिक दृष्टि से जिले का महत्वपूर्ण नगर धामनोद, जिसे मिनी इंदौर के नाम से भी जाना जाता है, एक बार फिर अपने संगठित व्यापारिक समुदाय के कारण चर्चा में है। बुधवार को स्थानीय बालाजी परिसर में आयोजित व्यापारी संघ की आमसभा में सर्वसम्मति से राकेश पाटीदार को पुनः धामनोद व्यापारी संघ का अध्यक्ष चुना गया।


बैठक में नगर के वरिष्ठ व्यापारी, सामाजिक प्रतिनिधि और युवा व्यवसायी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने पिछले कार्यकाल में राकेश पाटीदार द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए एक बार फिर उन्हें संगठन की कमान सौंपी। निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया, जिससे संगठन में एकजुटता और विश्वास का संदेश गया।


राकेश पाटीदार ने अपने संबोधन में कहा कि व्यापारी संघ केवल कारोबारियों का संगठन नहीं बल्कि पूरे नगर के विकास की धुरी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में धामनोद के व्यापारिक ढांचे को और सुदृढ़ बनाने के लिए वह नई योजनाएं और पहल करेंगे। नगर के बाजारों में पार्किंग, स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था और सड़कों के सुधार को लेकर व्यापारी संघ प्रशासन से समन्वय कर कार्य करेगा।


उन्होंने कहा कि धामनोद का व्यापारिक इतिहास गौरवशाली रहा है। यहां के कपड़ा, कृषि उपकरण, कॉटन और किराना बाजार न केवल आसपास के गांवों बल्कि दूसरे जिलों से भी ग्राहकों को आकर्षित करते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी व्यापारियों के हितों की रक्षा की जाएगी और किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए संघ हमेशा तत्पर रहेगा।

सभा के अंत में नवनियुक्त अध्यक्ष को पुष्पमालाओं से सम्मानित किया गया। मिठाई वितरण और बधाई संदेशों के साथ पूरे परिसर में उत्साह का माहौल रहा। नगर के व्यापारियों ने भी सोशल मीडिया पर बधाई संदेश साझा किए और उनके नेतृत्व में संगठन के और अधिक मजबूत होने की उम्मीद जताई।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here