किसान की पैतृक जमीन पर दबंगो ने किया कब्जा खेत में खड़ी फसल को नष्ट करके की तार फेंसिंग
उज्जैन//खाचरोद तहसील के ग्राम भाटखेड़ी निवासी रमेश पिता स्वर्गीय चंपालाल चंद्रवंशी ने पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर को शिकायत की। जिसमें उसने बताया कि ग्राम भाटखेड़ी में मेरी पत्रक कृषि भूमि है जिस पर में प्रतिवर्ष फसल होकर अपने परिवार का पालन पोषण करता आ रहा हूं उक्त भूमि को कैलाश पिता बाबूजी के द्वारा तत्कालीन पटवारी से शॉर्टकट करके वर्ष 2012 में बगैर हमारे सहमति के खाचरोद निवासी नंदकिशोर तेली को विक्रय कर दी थी जिसकी जानकारी लगने पर मेरे द्वारा आपत्ति भी लगाई गई थी। उक्त कृषि भूमि पर मेरा ही कब्ज चल रहा है किंतु हाल ही में नंदकिशोर के द्वारा उक्त जमीन को जगदीश पिता पन्नालाल निवासी ग्राम मोडावली तहसील खाचरोद को विकृति कर दी गई इसकी जानकारी लगने के बाद मेरे द्वारा आपत्ति लगाई गई किंतु दिनांक 9 10 20 25 को जगदीश अपने साथ कुछ लोगों को लेकर उक्त जमीन पर बलपूर्वक कब्जा करने पहुंचा और खेत में खड़ी मटर की फसल को नष्ट कर मुक्त जमीन पर तार फेंसिंग कर कब्जा कर लिया। पीड़ित रमेश ने पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई।


No comments:
Post a Comment