राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धामनोद ने राष्ट्रीय युवा सप्ताह का किया भव्य आयोजन सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ खेल महोत्सव का भी आयोजन
धामनोद //राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महाविद्यालयीन विद्यार्थी कार्य शाखा द्वारा स्वामी विवेकानंदजी के ऐतिहासिक शिकागो भाषण दिवस (11 सितम्बर 1893) की स्मृति में नगर में राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विविध शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ खेल महोत्सव का भी आयोजन हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर के प्रमुख महाविद्यालयों में आयोजित व्याख्यानमालाओं से हुआ । “भारत का गौरवशाली इतिहास” विषय पर विद्वानों और शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया । वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों, उनके आदर्शों तथा भारतीय संस्कृति की वैश्विक महत्ता पर प्रकाश डाला । विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक प्रश्नोत्तर सत्र में भाग लिया ।
युवा वर्ग में जोश और ऊर्जा का संचार करने के उद्देश्य से नगर मंडी प्रांगण में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में नगर की कई टीमों ने हिस्सा लिया और दर्शकों ने भी खेल का खूब आनंद लिया । फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम 7 स्टार ने विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया ।
कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
विद्यार्थी शाखा ने बताया कि ऐसे आयोजन भविष्य में भी निरंतर किए जाते रहेंगे, ताकि युवाओं में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास हो ।

 

 
 
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment