वर्तिका गोहेल का विषय शिक्षक के रूप में जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु चयन
धामनोद //भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार उत्कृष्ट विद्यालय धार में "कला के माध्यम से समावेशी शिक्षा" विषय पर जिला स्तरीय समृद्धि कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें जिले भर के विभिन्न विद्यालयों से कक्षा 9वी से 12वीं तक के शिक्षकों ने सहभागिता करते हुए अपने-अपने विद्यालयों में कक्षाओं में अध्यापन में किए गए कार्यों एवं नवाचारों पर उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी ।
इसके उपरांत जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु वर्तिका गोहिल पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमलदा का चयन विषय शिक्षक हेतु किया गया ।
चयनित प्रतिभागी संभाग स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में धार जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
वर्तिका गोहेल के इस चयन पर पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमल्दा के प्राचार्य, स्टाफ एवं ग्राम वासियों सहित अनेक लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित की है ।

 

 
 
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment