अन्नपूर्णा संस्था का 127 वा नेत्र शिविर संपन्न 38 के नेत्र परीक्षण पश्चात 22 निशुल्क ऑपरेशन दवाई चश्मा हेतु दाहोद रवाना
धामनोद //शांतिसागर महाराज के शताब्दी वर्ष एवं आचार्य वर्धमान सागर महाराज के हीरक जयंती के उपलक्ष्य में मां अन्नपूर्णा रोगी सेवा एवं पारमार्थिक संस्था धामनोद का 127 वा नेत्र शिविर बुधवार को दृष्टि नेत्रालय दाहोद के तकनीकी सहयोग से सेवाधाम परिसर में आयोजित किया गया ।
मुख्य अतिथि नवागत थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे, विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल सहित मंच पर विधायक प्रतिनिधि नीलेश माहेश्वरी, धीरज सिंह चौहान, संदीप मंडलोई दीपक प्रधान की अध्यक्षता में मंचासीन रहे ।
अतिथियों का मोतियों की माला एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मान कर स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए ।
कुल 38 मरीज का परीक्षण कर 22 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया । जिन्हें दाहोद में निशुल्क ऑपरेशन, दवाई, चश्मा हेतु भोजन पैकेट के साथ बस में ससम्मान बैठाकर रवाना किया गया । स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, सिकल सेल एनीमिया इत्यादि की जांच की गई ।
थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे द्वारा संस्था को 5100 का दान किया गया ।
वहीं पूर्वा समर कंठाली द्वारा आचार्य वर्धमान सागर महाराज की हीरक जयंती के उपलक्ष्य ने संस्था को आटा चक्की भेंट की गई । एवं सरकारी अस्पताल महिला प्रसूति वार्ड में दूध, बिस्किट एवं फल वितरित किए ।
इस अवसर पर सचिव सुरेन्द्र बंसल, पुष्परंजन बर्वे, सेवादार शशि श्रीवास्तव, प्रभु स्वामी, निशा राठौर एवं लक्ष्मी पटेल मौजूद रहे ।
संचालन डॉ राहुल कुशवाह ने जबकि आभार प्रदर्शन सह सचिव देवकरण पाटीदार ने किया । यह जानकारी विजय नामदेव द्वारा दी गई।
No comments:
Post a Comment