धामनोद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न आगमी त्यौहारों को लेकर अधिकारियों और नागरिकों ने साझा किए विचार - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 26 August 2025

धामनोद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न आगमी त्यौहारों को लेकर अधिकारियों और नागरिकों ने साझा किए विचार

धामनोद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न आगमी त्यौहारों को लेकर अधिकारियों और नागरिकों ने साझा किए विचार



धामनोद। नगर में आगामी दिनों में लगातार त्योहारों की श्रृंखला शुरू होने जा रही है। इसी क्रम में गणेश उत्सव, ढोल ग्यारस तथा मिलाद-उन-नबी जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक पर्वों के मद्देनज़र धामनोद थाना परिसर में मंगलवार शाम 6 बजे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न धर्मों और समुदायों के लोगों के बीच आपसी सद्भाव और सौहार्द कायम रखते हुए त्योहारों को शांति व भाईचारे के साथ संपन्न कराना था।


 शांति समिति की बैठक में एसडीओपी मोनिका सिंह,  नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल, थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे, नगर परिषद के अधिकारी, विद्युत मंडल के कर्मचारी तथा विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक, व्यापारी वर्ग, मुस्लिम समुदाय के लोग और पत्रकार साथी भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

 प्रशासन की प्राथमिकता यही रहेगी कि सभी त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हों।”



उन्होंने साफ निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की अफवाह या आपसी मतभेद को तुरंत प्रशासन के संज्ञान में लाया जाए, जिससे समय रहते उसका समाधान हो सके। उन्होंने युवाओं और समाज के प्रबुद्ध वर्ग से भी अपील की कि त्योहारों में अनुशासन और संयम का परिचय दें।

प्रशासन हर स्तर पर मुस्तैद है। नगर परिषद की टीम सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देगी। बिजली व्यवस्था पर भी सतर्क निगरानी रखी जाएगी ताकि पर्वों के दौरान कोई असुविधा न हो। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत संबंधित विभाग को दें।


बैठक में उपस्थित समाजजन और व्यापारी वर्ग ने भी प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे हर संभव सहयोग करेंगे। मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने कहा कि मिलाद-उन-नबी के अवसर पर जुलूस और कार्यक्रम पूरे अनुशासन के साथ होंगे। वहीं, गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि पंडालों और मूर्ति विसर्जन में प्रशासन के निर्देशों का पालन किया जाएगा। मोनिका सिंह ने निर्देश दिए हैं कि रात के 10:00 बजे बाद साउंड बंद करने के निर्देश दिए 


धामनोद थाना परिसर में संपन्न हुई यह शांति समिति की बैठक आने वाले पर्वों की तैयारी का स्पष्ट संकेत है कि प्रशासन पूरी तरह सजग और सतर्क है। वहीं, नगर के नागरिक भी अपने कर्तव्यों को लेकर गंभीर और सहयोगी नजर आ रहे हैं। जब प्रशासन और समाज मिलकर काम करेंगे तो निश्चित रूप से आगामी त्यौहार शांतिपूर्ण, सुरक्षित और उल्लासमय माहौल में सम्पन्न होंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here