धामनोद पुलिस ने लिया सिंघम का रूप मिली महत्वपूर्ण सफलता राहगीरो का साथ लुट करने वाले आरोपीयो को 06 घण्टे के अन्दर मय समान के किया गिरफ्तार। - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 26 August 2025

धामनोद पुलिस ने लिया सिंघम का रूप मिली महत्वपूर्ण सफलता राहगीरो का साथ लुट करने वाले आरोपीयो को 06 घण्टे के अन्दर मय समान के किया गिरफ्तार।

 धामनोद पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता राहगीरो का साथ लुट करने वाले आरोपीयो को 06 घण्टे के अन्दर मय मश्रुका के किया गिरफ्तार।



धामनोद//दिनांक 26.08.2025 को रात्री मे फरियादी संजय पिता धर्माराम जाति जाट उम्र 40 साल निवासी ग्राम ढंढाल लेखू धाना सादलपुर (राजगढ) जिला चूरू राजस्थान ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया की में दिनांक 24/08/2025 को मैं अपने चाचा ओमप्रकाश के साथ अपनी पिकप बोलेरो वाहन क्रमांक RJ10GC 1409 में बैंगलोर से माल भरकर जोधपुर जा रहा था आज दिनांक 26/08/2025 को समय करीबन 12.15 बजे रात को खलघाट व टोल नाका के बीच पहुँचा की हमारे पिछे से एक आर्टिका कार आकर मेरी पीकअप गाडी के सामने लाकर खड़ी कर दी तथा आर्टिका गाडी से ड्राईवर व दो व्यक्ति उतरे जिन्होंने फरियादी व उसके चाचा को गाडी के सामने आकर बोला कि नीचे उतरों तो और तीनों गाडी के दरवाजे पर हाथ से ठोकने लगे तब दरवाजा खोलकर निचे उतरे तब आर्टिका गाडी का ड्राईवर बोला कि तुम्हारे पास कितने पैसे है निकालों व हमे दो तब मैंने बोला कि मेरे पास पैसे नही है तब एक व्यक्ति ने हाथ लिये लकड़ी फरियादी के साथ मारपीट किया व तीनों ने थापड मुक्कों से दोनों को मारपीट किया उसमें से एक व्यक्ति बोला कि लखन ड्राईवर का मोबाईल छिन ले तब लखन ने मोबाईल छिन लिया और मोबाईल फोन के कवर में रखे 5500 रुपये लखन ने निकाल लिया फिर लखन बोला कि जयपाल इनके जेब में देखों व गाडी में देखो कितने रुपये है तब तीनों ने हमारे जेब देखा व गाडी में देखा तो दुसरे रुपये नही मिले। तब जयपाल ने बोला कि तुम्हारे किसी व्यक्ति से हमारे फोन पर 5000 रुपये डलवा दो तो हम तुम्हे छोड देंगे तो फरियादी के लड़के प्रवीण ने आरोपी के मोबाईल नं. 9479918505 पर 5000 रुपये इस नम्बर पर डाला उसके बाद फरियादी का मोबाईल सेमसंग कम्पनी का जामुनी कलर का सीम नं. 6350036361 का लेकर गाडी में बैठकर टोल तरफ भाग गये। फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना धामनोद पर अपराध क्रमांक 436/2025 धारा 309 (6) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया।


प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान उप महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज कुमार सिह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर तथा एसडीओपी महोदय धामनोद मोनिका सिह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री प्रवीण ठाकरे के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साधनों एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी 1. लखन पिता गोरधनसिह ठाकुर उम्र 29 साल निवासी सेंधवा चौधरी ढाबे के पिछे थाना सेंधवा सिटी 02. जयपाल उर्फ जयपालसिह पिता कृपालसिह राजपुत उम्र 26 साल निवासी चौधरी ढाबे के पिछे थाना सेंधवा सिटी जिला बड़वानी, 03. मयुर पिता मंगल कोली उम्र 19 साल निवासी निवाली रोड सेंधवा जिला बड़वानी को गिरफ्तार किया गया है।



उक्त त्वरित कार्यवाही दौरान आरोपीगणों की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी धामनोद श्री प्रवीण ठाकरे, उनि नारायणसिह कटारा, आर. 19 रविन्द्र जमरे, आर. 17 आकाश रोकड़े, आर. 1188 मनीष राठौर, सैनिक 273 रामसिह की सराहनीय भूमिका रही।


गिरफ्तार शुदा आरोपीगण


1. लखन पिता गोरधनसिह ठाकुर उम्र 29 साल निवासी सेंधवा चौधरी ढाबे के पिछे थाना सेंधवा सिटी


2. जयपाल उर्फ जयपालसिह पिता कृपालसिह राजपुत उम्र 26 साल निवासी चौधरी ढाबे के पिछे थाना सेंधवा सिटी जिला बड़वानी


3. मयुर पिता मंगल कोली उम्र 19 साल निवासी निवाली रोड़ सेंधवा जिला बड़वानी


जप्तशुदा मशरुका 


एक आर्टिका कार क्रमांक MP09ZY4997 किमती 09.50 लाख, चार मोबाइल किमती - 50 हजार तथा नगदी 5000/- रूपये कुल मश्रुका 10,05,000 रूपये का जप्त किया गया।




No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here