धामनोद में हरियाली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर स्वीट ड्रीम प्ले स्कूल एवं डे केयर द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
धामनोद – नगर सहित आस-पास के ग्रामीण अंचलों में हरियाली महोत्सव गुरुवार को उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर के स्वीट ड्रीम प्ले स्कूल एवं डे केयर द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से कई कार्यक्रम आयोजित किए गया जिनमें वृक्षारोपण, और सांस्कृतिक आयोजन किया गया ।
हरियाली महोत्सव का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, वृक्षों के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना और लोगों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ाना रहा। नगर के मुख्य कॉलोनी मुक्तानंद परिसर के गार्डन मै विभिन्न प्रकार के छायादार और फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से रिलायंस क्लब प्लैटिनम की अध्यक्ष निधि जैन भाजपा पार्षद मधु सराफ एवं कांग्रेस पार्षद ज्योति जोशी साथ ही लायंस क्लब पूर्व अध्यक्ष ज्योति पारिक उपस्थित रही स्कूली बच्चों के साथ से मिलकर पौधे रोपे।
No comments:
Post a Comment