धामनोद// स्कूल मै चोरी घटना सीसी कैमरे मै कैद पुलिस ने खंगाले नगर के सीसी टीवी चोर नाश्ता करते दिखे
धामनोद//नगर के गुरुकुल स्कूल में रात चोरी हो गई थी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। पुलिस को महेश्वर चौराहे की गोपाल होटल का एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है जिसमें बरसाती पहने तीन लोग नजर आ रहे है और होटल पर नाश्ता कर रहे है।
बता दें गुरुवार रात्रि करीब डेढ़ से 2 बजे के बीच आधा दर्जन अज्ञात चोरों ने स्कूल मैं चोरी की घटना को अंजाम दिया।
बदमाशों ने मुख्य कार्यालय में रखी कई किलो वजनी अलमारी को नजदीक के खेत में ले जाकर तोड़फोड़ की। नगद रुपए चुरा कर ले गए। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। सभी लोग बरसाती सूट पहने थे व मुंह ढके हुए थे।
इधर थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी मार्ग के सीसीटीवी को चेक किए तो गुरुवार शाम को तीन बदमाश होटल पर नाश्ता करते दिखे। पुलिस ने फुटेज सार्वजनिक किए और कहा कि ऐसे किसी भी व्यक्ति कोई पहचानता हो तो तुरंत थाने पर संपर्क करें।
--
No comments:
Post a Comment