मोहर्रम को लेकर धामनोद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 25 June 2025

मोहर्रम को लेकर धामनोद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

मोहर्रम को लेकर धामनोद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश



धामनोद //आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को थाना परिसर धामनोद में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नवनियुक्त नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल, एसडीओपी मोनिका सिंह, थाना प्रभारी संतोष कुमार दूधी सहित पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



बैठक में मुस्लिम समुदाय के ताजियादार, मौलवी, धर्मगुरु, विभिन्न ग्रामों के सरपंच-सचिव, व्यापारीगण, समाजसेवी, पत्रकार बंधु एवं आम नागरिकों ने भाग लिया। बैठक के दौरान सभी उपस्थित लोगों से सुझाव और समस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनी गईं। अधिकारियों ने शासन द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों एवं गाइडलाइनों की विस्तार से जानकारी दी, और मोहर्रम के आयोजन को सौहार्द, शांति और समन्वय से सम्पन्न कराने की अपील की।


अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि किसी भी आपात या असामान्य स्थिति में तत्काल पुलिस या प्रशासन से संपर्क करें। साथ ही, मोहर्रम के अवसर पर नगर में सुव्यवस्थित ताजिया जुलूस, धर्मिक कार्यक्रम एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी समुदायों से आपसी सहयोग की अपील की गई।


बैठक के दौरान सामाजिक संगठनों की सकारात्मक भूमिका की सराहना करते हुए प्रशासन ने भरोसा जताया कि इस बार का मोहर्रम भी अनुशासन और भाईचारे की मिसाल बनेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here