आबकारी विभाग की जिम्मेदारी निभा रहे है ग्रामीण सोया हुआ है विभाग ग्रामीणों ने उड़ा दी है शराब ठेकेदारों की नींद पकड़ रहे हैं अवैध शराब से भरे वाहन अभिकारी विभाग है मौन
धार जिले के उमरबन क्षेत्र में ग्रामीणों ने पिकअप वाहन को पकड़ा है। सोमवार शाम 6 बजे अवैध रूप से शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस को बिना नंबर की सफेद पिकअप वाहन से 297 पेटी देशी शराब बरामद हुई शराब की कीमत 11 लाख 13 हजार 750 रुपए है।
पुलिस को जानकारी मिली की कुछ ग्रामीण युवाओं ने उमरबन के समीप उपड़ी में एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका है। युवाओं ने पिकअप वाहन को उमरबन चौकी के हवाले कर दिया। जांच में पता चला कि शराब मनावर से उमरबन की ओर आ रही थी।
पुलिस ने मामले मे पिकअप वाहन चालक जामसिंह पिता मेहताब को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जामसिंह पिता मेहताब आलिराजपुर जिले के सोडवा थाना अंतर्गत का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ आबकारी आधिनियम की धारा 34/2 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
क्या है इनका कहना
उमरबन चौकी प्रभारी जयपाल सिंह बिल्लोरे ने बताया कि अवैध शराब परिवहन की कीमत 11 लाख रुपए और पिकअप वाहन 10 लाख बताई जा रही है। जिसकी कीमत 21 लाख है।
No comments:
Post a Comment