धामनोद//श्री सनातन सारथी परिवार द्वारा सेना के सम्बल हेतु 1100 हनुमान चालीसा पाठ - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 8 May 2025

धामनोद//श्री सनातन सारथी परिवार द्वारा सेना के सम्बल हेतु 1100 हनुमान चालीसा पाठ

 धामनोद//श्री सनातन सारथी परिवार द्वारा सेना के सम्बल हेतु 1100 हनुमान चालीसा पाठ



धामनोद//7 मई शाम 7 बजे जहां एक तरफ देश भर में मॉकड्रिल चल रही थी,वहीं धामनोद नगर में भारतीय सेना के साहस,शौर्य को नमन करते हुए।

आगामी किसी भी परिस्थिति में सेना का मनोबल हर चुनौती में दृढ़तापूर्वक बना रहे।

इस हेतु श्री हनुमान जी का आव्हान किया गया।

श्री राम चौक पर सनातनी वीरों द्वारा श्री हनुमान चालीसा के 1100 पाठ करके आगामी समय में देश के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहने और हर प्रकार से शासन प्रशासन के सहयोग हेतु समाज जनों से आग्रह किया गया।

जिस प्रकार से हनुमान जी ने श्री राम-रावण युध्द में और महाभारत युद्ध में धर्म की जीत सुनिश्चित की उसी प्रकार वर्तमान युद्ध स्थिति में भारत की जीत भी श्री हनुमान जी द्वारा भारतीय सैनिकों के दृढ़ संकल्प से सुनिश्चित हो यही कामना आज धामनोद के सनातनी हिन्दू वीरों द्वारा की गई।

तत्पश्चात भारतमाता आरती करके इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर पर विजय ध्वजा चढ़ाई गई।

अंत में हनुमान चालीसा में पधारे सनातनी समाजजनों का आभार व्यक्त किया गया।

उपरोक्त जानकारी श्री कमल पटेल माधव द्वारा दी गई।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here