धामनोद//एंबुलेंस से गोवंश का परिवहन धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत,चौंकाने वाली घटना... ग्रामीणों मै मचा हड़कंप पुलिस पहुंची मौके पर
धामनोद थाना क्षेत्र में एंबुलेंस का दुरुपयोग, गोवंश एवं मृत गोवंश मिले। सूत्रों के मुताबिक,गणपति घाट के नए ब्रिज के नीचे एंबुलेंस से कटु जानवरों का अवैध परिवहन, ड्राइवर फरार।
गुजरी// धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत,आज एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गणपति घाट के नए ब्रिज के नीचे खड़ी एक एंबुलेंस क्रमांक MP 09 BA 0981 में सूत्रों के मुताबिक,कटु गोवंश भरे हुए थे।
एम्बुलेंस हिलने लगी तो पलाशमाल के पूर्व सरपंच श्री राम और कुछ ग्रामीणों को शंका होने पर इसकी जांच की तो पाया कि, एंबुलेंस के अंदर 9 गोवंश भरे हुए थे जिसमे दो गोवंश मृत अवस्था में पाए गए । इस घटना को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों के अनुसार, उन्होंने देखा कि एक एंबुलेंस, जिसका टायर फूटा हुआ था। नए ब्रिज के पास खड़ी थी। जब उन्होंने एम्बुलेंस के पास आकर देखा तो अंदर 9 गोवंश भरे हुए थे जिसमे से 2 मृत अवस्था में थे। इधर एंबुलेंस ड्राइवर, एम्बुलेंस छोड़कर फरार हो गया। घटनास्थल पर यह दृश्य देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत धामनोद पुलिस को दी, जो मौके पर पहुंची और आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही । एक और जहां देखा जाए तो एंबुलेंस का उद्देश्य हमेशा लोगों की जिंदगी बचाना और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल तक पहुंचाना होता है। लेकिन इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया कि, एंबुलेंस का दुरुपयोग कैसे हो सकता है। यह वाहन, जो आमतौर पर गंभीर मरीजों का परिवहन करती है, अब कटु जानवरों के परिवहन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
No comments:
Post a Comment