पालीवाल टेलर्स के कारखाने में लगी आग लाखों का कपड़ा हुआ स्वाहा आग पर काबू पाने के लिए धरमपुरी से बुलाया फायर वाहन
*_डेढ़ घंटे में पहुंचा फायर वाहन, जब तक कपड़ों का गोदाम हुआ स्वाहा_*
धामनोद //(प्रकाश जोशी उर्फ तेजाब की कलम) धामनोद नगर एक व्यवसायिक नगर होने के साथ साथ कई औद्योगिक कारखाने, अस्पताल, स्कूल, एवं अन्य बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी मौजूद हैं । परंतु नगर परिषद का दोनों फायर वाहन अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़े हुआ हैं । एक फायर वाहन पुराना बंद पड़ा है वहीं दूसरा दुर्घटना का शिकार होने के बाद से सुधार होने के नाम पर गैरेज में कई महीनों से खड़ा हैं । ऐसे में नगर में होने वाले अग्नितांडव से बचने के लिए घंटों के इंतजार में लाखों का नुकसान नगर के व्यापारियों को झेलना पड़ रहा है । ऐसा नहीं कि यहां राजनैतिक नेता नहीं है, हैं दो दो नेता है विधायक भी है केंद्रीय मंत्री भी है परंतु केवल बड़बोले आश्वासन देकर जनता को केवल आश्वस्त करते रहते हैं ।
*_एक वर्ष होने आया फायर वाहन अब तक नहीं सुधार का आया –_*
नगर परिषद धामनोद का फायर वाहन गणपति घट में आग बुझाने के दौरान दुर्घटना का शिकार हुआ था जो एक वर्ष होने आया अब तक नहीं सुधार पाया है । अब भगवान ही जाने सुधारने के फंड की बात जो रहा है या उसमें भी कभी स्थानीय नेताओं में भ्रष्टाचार की खींचतान के कारण नहीं सुधार प रहा है ।
*_विधायक का आश्वासन भी खोखला –_*
कुछ माह पूर्व क्षेत्र के विधायक द्वारा नगर के कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित। कार्यक्रम के दौरान जिनिंग फैक्ट्री के मालिकों सहित किसानों को आश्वासन दिया था जिसमें पूर्ण आश्वासन के साथ कहा था कि मैं जल्द ही नगर के लिए फायर वाहन की शासन से मंजूरी करा कर लाऊंगा । आश्वासन सुनने के बाद मौजूद लोगों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ तालियां बजाकर फूलमालाओं से लाद दिया था । परंतु आज तक फायर वाहन कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है । नगर के लोग भी अब समझने लगे है नेताओं के खोखले वादों को ।
*_लाखों रुपए का कपड़ा जलकर हुआ स्वाहा –_*
सोमवार को देर शाम नगर के एक प्रतिष्ठित पालीवाल टेलर्स के कारखाने पर बिजली के शॉट सर्किट के चलते आग लगी । जहां कपड़े के गोडाउन पर आग लग गई । जिसके कारण पूरा मॉल गोदाम जलकर खाक हो गया । पश्चिम के मालिक उमेश पालीवाल ने बताया कि मेरा आसपास के कई स्कूलों की ड्रेस आदि बनाने का बड़ा कारखाना है । आज लगी आग में करीब करीब 15 लाख रुपए से अधिक का कपड़ा जलकर राख हो गया है । नगर में फायर वाहन नहीं होने से मेरा लाखों का नुकसान हुआ है । आग लगने पर आसपास के रहवासियों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया जो कि विफल रहा ।लगभग डेढ़ घंटे बाद धरमपुरी नगर परिषद से जो कि नगर से 25 किलोमीटर दूर है अग्निशमन यंत्र बुलाया गया । जिसने आग बुझाने का प्रयास जारी है । पूर्व में भी नगर कई बार आग लगने की घटनाएं हुई है उसके बावजूद प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है ।आग बुझाने के दौरान व्यापारी एसोसियन के अध्यक्ष राकेश पाटीदार को आज चोट।
अब देखना है कि खबर का असर क्या होता है तब के लिए बने रहिए सम्मुख भारत न्यूज के साथ
No comments:
Post a Comment