बाहर का कचरा आया धामनोद डंप ग्राउंड ग्रामीणों ने डंपर देख लगाया अधिकारी को सरपंच के अलर्ट होने पर डंपर हुआ फरार
*कचरे के वाहन को लेकर ग्रामीणों में फैली दहशत, कई सरपंच हुए अलर्ट,*
*14 टायर डंपर को क्षेत्र में खाली होने से रोका,भोपाल गैस त्रासदी का कचरा मानकर फैली अफवाह, अधिकारियों ने किया खण्डन।*
धार जिले के धरमपुरी जनपद पंचायत क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में एवं नगर पंचायत धामनोद क्षेत्र में आज अचानक एक अफवाह फैल गई, जिससे इस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कचरे से भरा डंपर वाहन ग्राम में पहुंचा तो ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। आज दोपहर में एक 14 टायर का डंपर जो कचरे से भरा हुआ था, जो बैगंदा रोड़ पर पहुंचा तो ग्रामीणों द्वारा रोका गया और धामनोद नगर पंचायत सीएमओ से संपर्क किया गया तो सीएमओ ने खंडन करा की हमारे यहां का कचरा नहीं हैं, और हमारे द्वारा कभी भी डंपर से कचरा डंप किया जाता हैं, और बैगंदा में डंप करना भी बंद कर दिया हैं। आपको बता दे कि पूर्व में धामनोद नगर पंचायत का कचरा बैगंदा रोड़ पर डंप होता था, जो कई महीनों से बंद हो गया वर्तमान में धामनोद नगर का कचरा ग्राम पंचायत पंधानिया के डोल में डंप होता हैं। वहीं ग्राम पंचायत कुंदा सरपंच राहुल बुंदेला और ग्राम पंचायत पंधानिया के सरपंच प्रकाश दसानिया को जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे और डंपर को रोका गया, डंपर चालक से पूछने पर धामनोद और झाबुआ का होना बताया, जिसके बाद ग्रामीणों ने डंपर का कचरा खाली नहीं होने दिया, और उसे वापस भेज दिया, इस दौरान क्षेत्र में अफवाह फैल गई कि डंपर में भरा कचरा भोपाल यूनियन कार्बाइड का हैं ,जिसके बाद इसका खंडन किया गया। वही एतिहात के तौर पर धामनोद पुलिस भी मौके पर पहुंची, परंतु वहां पर डंपर नहीं पाया गया। लोगों से अपील की जाती है कि इस प्रकार का कोई भी त्रासदी का कचरा नहीं आ रहा है, कृपया अफवाओं से सावधान रहे
No comments:
Post a Comment