सेंधवा//बस का टायर फटा, अचानक लगी आग धू धू कर जली बस
सेंधवा //नेशनल हाईवे क्रमांक 52 के बालसमुद चेक पोस्ट बैरियर के पास, सत्यम ढाबा के सामने हंस ट्रेवल्स की बस, जो मुंबई से इंदौर की ओर जा रही थी। अचानक बस का टायर फटने के बाद अचानक आग लग गई । बस में आग लगते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई । वही ग्रामीणों की मदद से बस में बैठे लोगों को सुरक्षित निकाला गया । ग्रामीणों की मदद से एक बड़ा हादसा होने से बच गया । स्थानी लोगों ने फायर फाइटर को सूचना दी। सूचना के बाद फायर फाइटर ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया । घटना की जानकारी मिलते ही बालसमुद पुलिस मौके पर मौके पर पहुंची । फिलहाल बस में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है । हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है ।
No comments:
Post a Comment