धामनोद// स्वीट ड्रीम प्ले स्कूल के बच्चों को कराया भ्रमण
बच्चों ने किए देव दर्शन एवं गुरुजी से लिया आशीर्वाद
*धामनोद।* नगर की संस्था स्वीट ड्रीम प्ले स्कूल द्वारा संस्था के बच्चों को भ्रमण पर ले जाया गया । नगर के समीप बने राजराजेश्वरी धाम मंदिर ले जाया गया । जहां पर बच्चों ने मां भगवती राजराजेश्वरी के दर्शन किए । साथ ही अन्य सभी देव दर्शन कर गुरुजी से आशीर्वाद भी लिया । साथ ही भारतीय संस्कृति और अध्यात्म को सिखा । बच्चों ने राजराजेश्वरी धाम में बने बगीचे एवं वादियों के साथ बगीचे में आने वाले पशु पक्षियों को भी बढ़ें आश्चर्य से निहारा एवं गेम खेले । तत्पश्चात बगीचा पार्टी कर घर के लिए प्रस्थान किया ।
No comments:
Post a Comment