श्री रमेशचंद्र नामदेव (लठिया सर) का निधन
धामनोद //भारत विकास परिषद मध्य भारत दक्षिण प्रांत के महासचिव विजय नामदेव एवं व्यवसाई संजय नामदेव के पूज्य पिताश्री, एक सेवानिवृत्त लोकप्रिय शिक्षक, एक कर्मठ जुझारू कर्मचारी नेता, मानवीय पीड़ाओं को लेकर एक संवेदनशील हृदय रखने वाले, भावी पीढ़ी में संस्कारों के रोपण के लिए सदैव सजग, अंतिम समय तक योग ओर प्राणायाम को जीवनशैली के रूप में निरंतर अपनाने वाले 86 वर्षीय श्री रमेशचंद्र नामदेव (लठिया) ने अपने जीवन की अंतिम सांस सोमवार शाम 04:30 बजे धामनोद में ली ।
ज्ञातव्य रहे कि 42 वर्षों तक उन्होंने अध्यापन कार्य किया एवं उम्र के इस पड़ाव पर भी वे विभिन्न योगासन करके सबको चकित कर देते थे ।
उनके निधन से धामनोद नगर में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
No comments:
Post a Comment