धामनोद//गुजरात के प्रसिद्ध गायक और संगीतकार पद्मश्री श्री हेमंत चौहान जी का नगर मै आगमन
धामनोद//गुजरात के प्रसिद्ध गायक और संगीतकार पद्मश्री प्राप्त श्री हेमंत चौहान जी का नगर मै आगमन उनके साथ उनकी पुत्री गीता बेन चौहान और संगीतकार टीम भी विद्यालय पधारे। नगर के निजी स्कूल मै उनका स्वागत किया गया ।
श्री हेमंत चौहान ने विद्यालय की प्रार्थना सभा में दीप प्रज्वलित किया और सरस्वती वंदना के बाद स्कूल में छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
सुर-मंदिर भक्ति चैनल से देश विदेश के करोड़ों धार्मिक लोगों के हृदय में श्रद्धा और आस्था का संचार करने वाले श्री हेमंत चौहान ने अब तक 8200 भजनों, गीतों की रचना की है और उनका नाम वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड्स लंदन में दर्ज है। उन्होंने धर्म आस्था और अध्यात्म जैसे विषयों को विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण बताया। अपने रिकार्ड के सम्बंध में बताते हुए उन्होंने कहा कि माँ की आराधना ही उनके लिए प्रेरणा और शक्ति का स्त्रोत है।
विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों और छात्रों को अपनी दिव्य और चैतन्य आवाज में अपने प्रसिद्ध गीत "तू तो काली रे कल्याणी माँ दुर्गा" के साथ छात्रों और शिक्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और उपस्थित सभी दर्शक गरबा करने लगे। पूरे वातावरण को एक बार फिर नवरात्रि के उल्लास से सराबोर कर दिया।विद्यालय की छात्रा तनिष्का वर्मा नें असीम उत्साह, गर्व से उनके ऑटोग्राफ को दिखाते हुए कहा कि एक महान और लोकप्रिय गायक और पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त शख्सियत को इतने नजदीक से देख अभीभूत हूँ। वहीं कामिनी पटेल और प्रांजली पाटीदार नें कहा कि ऐसे दिग्गज कलाकार की विनम्रता और सादगी प्रेरक है । कार्यक्रम में नगर के मीडियाकर्मी भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment