5 दिन बीतने के बाद भी पत्रकार सुनील गाडगे के साथ हुई अभद्रता पर पुलिस ने साधी चुप्पी
पुलिस विभाग की कार्यवाही संदेह के घेरे में अब तक नहीं हुई आरोपी की गिरफ्तारी
महेश्वर। शुक्रवार को नगर परिषद अध्यक्ष अलका यादव के पति गजराज यादव द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार पर हमला कर झूमा झपटी एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया । अध्यक्ष पति गजराज यादव द्वारा नगर परिषद कार्यालय में पत्रकार सुनील गाडगे के साथ बदतमीजी एवं जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित किया गया जिसे लेकर पत्रकार द्वारा अपने साथियों के साथ शुक्रवार को पुलिस थाने पर जाकर थाना प्रभारी पंकज तिवारी को आवेदन सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई थी। 5 दिन बीतने के बाद भी थाना प्रभारी पंकज तिवारी द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं किया जाना थाना प्रभारी को संदेह के घेरे मैं खड़ा कर रहा है। जबकि आवेदन लेने के अगले दिन रिपोर्ट दर्ज कर नगर परिषद अध्यक्ष पति गजराज की गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जाना चाहिए थी लेकिन कहीं ना कहीं कार्रवाई नहीं होना पुलिस प्रशासन की बड़ी कमजोरी या लापरवाही नजर आ रही है या कहीं ना कहीं राजनीतिक खेल खेला जा रहा है। क्योंकि नगर परिषद अध्यक्ष अलका यादव के पति की इतनी दादागिरी दिखाना वह भी नगर परिषद में खुले आम किसी बड़े राजनेता के संरक्षण से ही संभव हो सकता है। अगर बड़े नेता का संरक्षण ही सब कुछ है तो फिर नियम और कायदो का क्या जो कि देश और प्रशासन चलाने के लिए बनाए गए हैं ऐसे में अगर फरियादी पर किसी प्रकार का जानलेवा हमला होता है तो इसका जिम्मेदार कौन।
नगर के ही पत्रकार जय खत्री को भी 25 अगस्त को पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर शांति समिति बैठक के दौरान डरने धमकाने एवं कालर पकड़ने का मामला भी सामने आ चुका है जिसे लेकर थाना महेश्वर पर जय खत्री द्वारा शनिवार को आवेदन दिया गया है जिस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पत्नी के अध्यक्ष पद के चलते पति गजराज यादव नगर परिषद कार्यालय में अपनी मनमानी और दादागिरी करते नजर आते हैं । कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को अपने सभी पत्रकार साथियों के साथ सुनील गाडगे द्वारा एसपी,कलेक्टर सहित अजाक्स थाने पर आवेदन दिया गया एवं मांग की गई कि आरोपी को जल्दी से गिरफ्तार किया जाए अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो भारतीय पत्रकार संघ के तत्वाधान में नगर परिषद कार्यालय के सामने उग्र धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान पत्रकार विनोद ढाले ,रवि शंकर खेड़े, आतिश बिछवे,आशीष खेड़े, सेवक राम चौबे, कर्मा जी, रविंद्र खांडेकर सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment