बगवानियां के नन्ने-मुन्ने बच्चो और युवाओं ने धूमधाम से भगवान गणेश जी की प्रतिमा का किया विर्सजन - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 18 September 2024

बगवानियां के नन्ने-मुन्ने बच्चो और युवाओं ने धूमधाम से भगवान गणेश जी की प्रतिमा का किया विर्सजन

 _*बगवानियां के नन्ने-मुन्ने बच्चो और युवाओं ने धूमधाम से भगवान गणेश जी की प्रतिमा का किया विर्सजन



गणेश महोत्सव का समापन मंगलवार (17 सितंबर) को धूमधाम से किया गया। वही ग्रामीण अंचल में उत्साह और उमंग के साथ लोग ढोल-ढमाकों और डीजे की धुन पर झूमते नाचते हुए, भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन करने प्रतिमा विसर्जन स्थल पर पहुंचे। 

धामनोद-बगवानियां(रविन्द्र ठाकुर)//वही ग्राम बगवानियां में भी अनंत चतुर्दशी के अवसर पर विघ्नहर्ता भगवान गणेश को धूमधाम से विदाई दी गई।  नन्ने-मुन्ने बच्चो और युवाओं ने भगवान गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन से पहले बगवानियां में स्थित मां कालिका मन्दिर में सुंदर सजे पंडाल में विराजमान विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी  की मंगलवार को पूजा अर्चना कर धूमधाम से आरती की गई। तत्पश्चात प्रसादी का वितरण किया। करीब 3 बजे के आसपास  डीजे,बाजे के साथ बप्पा को गाड़ी में बिठाकर मां कालिका मन्दिर से बगवानियां के मेन मार्केट होते हुवे डेम पर गणेश जी प्रतिमा का विसर्जन किया गया। जहां ग्राम के  कई युवा और बच्चे डीजे की धुन पर गुलाल उड़ाते हुवे धूमधाम से नचाते नजर आए। वही बच्चों ने गणपति बप्पा मोरिया-अगले बरस जल्दी आ के जयकारे लगाकर विदाई दी गई ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here