धामनोद
थाना प्रभारी अमित कुशवाह द्वारा निजी स्कूल की बसों को किया चेक ड्राइवरों और स्कूल संचालकों को दी गई हिदायत
दिनांक 16.07.2024 को धामनोद थाना प्रभारी श्री अमित सिंह कुशवाह द्वारा निजी स्कूल धामनोद में स्कूल बस के ड्राइवर और कंडक्टर और स्कूल बसों को चेक किया गया जिसमे ड्राइवर के लाइसेंस बस का फिटनेस बीमा अन्य दस्तावेज चेक किए गए ड्राइवरों व स्कूल संचालकों को हिदायत दी गई की स्कूल बसों में बच्चो को लेने व वापस छोड़ते समय महिला कर्मचारी को स्कूल बस में उपस्थित रखना अनिवार्य है । व स्कूल के बच्चो को नए कानून के संबंध में जानकारी दी गई । उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह उप निरीक्षक दीपिका बामनिया सहा. उप निरी. बालकृष्ण कुमरावत सहा. उप निरी. पदम सिंह भाटी व यातायात का बल उपस्थित रहा ।
No comments:
Post a Comment