_कार सहित 16 किलो से अधिक गांजा किया जप्त_* *_ट्रेवल्स की बस से पुना भेजने की तैयारी में थे आरोपी_* - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 19 July 2024

_कार सहित 16 किलो से अधिक गांजा किया जप्त_* *_ट्रेवल्स की बस से पुना भेजने की तैयारी में थे आरोपी_*

 *_कार सहित 16 किलो से अधिक गांजा किया जप्त_*

*_ट्रेवल्स की बस से पुना भेजने की तैयारी में थे आरोपी_*




*_बस चालक को शंका होने पर बेग चेक कराने का बोला तो आरोपी हुए फरार_*

*धामनोद।* नगर के बायपास पर स्थित क्यूब स्टॉप होटल पर शुक्रवार की शाम 5 बजे के लगभग एक कार में पार्सल लेकर आये दो लोग ट्रेवल्स की बस में रखने लगे। तभी ट्रेवल्स के चालक को पार्सल से कुछ अजीब सी गंध आने पर शंका होने पर चेक काराने को कहा तो दोनों आरोपी आनाकानी करने लगे और अपनी सीअ केन्सल करने की बात कहने लगे। मामला संदिग्ध होने पर चालक ने चेक कराने के लिए जोर दिया तो दोनों पार्सल एवं कार दोनों छोड़क फरार हो गये। मामले की सूचना होटल संचालक द्वारा पुलिस को दी गई। 

     मिली जानकारी के अनुसार धामनोद थाना क्षेत्र के बायपास स्थित क्यूब स्टॉप होटल के मैनेजर किशन गिरवाल द्वारा पुलिस को सूचना दी कि होटल पर एक सफेद रंग की कार में कोई सदिग्ध वस्तु है। जिसे दो व्यक्ति होटल पर छोड़कर भाग गये। सूचना मिलते ही धामनोद पुलिस मौके पर पहुँची। जहाँ हंस ट्रेवल्स की बस क्रमाक एमपी 09 एफए 9961 का चालक संतोष पिता सेवकराम कुमरावत निवासी भवानी कैम्पल राऊ एवं हेल्पर जगदीश पिता होसीलाल कुमरावत निवासी बेड़ा मोहल्ला टांडा बरुड़ जिला खरगोन से मिले। जिनसे पुछताछ करने पर चालक सतोप ने बताया कि उनकी बस इन्दौर से सवारी लेकर गोवा जा रही थी। जिसमें सीट नम्बर 17 व 18 ऑनलाईन बुंकिग हुई थी। जिसकी सवारी धामनोद बायपास पर आकर बैठने वाली थी। हमारे द्वारा क्युब स्टॉप होटल पर खाना खाने के लिये स्टॉप लिया था। थोड़ी ही देर में एक सफेद रंग की हुण्डई कम्पनी की ऐसेन्ट कार क्रमांक एमएच 31 सीएस 4947 से दो व्यक्ति आये और मुझे बताया की हमारी 17 व 18 नम्बर की सीट पुना तक जाने के लिये बुक है। अपना लगेज सामान बस की डिक्की में रखने लगे। उनके लगेज सामान में एक काले रंग व एक गहरे आसमानी रंग का बैग था। जो अत्यधिक भरा हुआ लग रहा था और गांजे जैसी गंध आ रही थी। जिसे देखकर मुझे शंका हुई तो मैने उन दोनों व्यक्तियों को अपना बैग चेक कराने के लिये बोला। तभी वे दोनों बैग चेक कराने में अनाकानी करने लगे और टिकट कैसल करने की बात बोलने लगे। मु़झे शंका हुई तो मैने बैग चेक कराने की जिद की तो दोनों ने अपने अपने बेग उठाकर वापस कार की पिछली सीट पर रख दिये और कार में बैठने लगे कार को पार्कीग में से निकलने की जगह नहीं मिलने पर दोनो कार को दोनो बेगों सहित खुली अवस्था में छोड़कर भागने लगे। मैंने यह बात होटल मैनेजर किशन गिरवाल को बताई। उसने कहा की वह पुलिस को खबर करता है मैं बाहर आया तब तक वह दोनो व्यक्ति कार व बेगों को छोड़कर वहाँ से भाग चुके थे। साक्षी द्वारा बताये अनुसार कार क्रमांक एमएच 31 सीएस 4947 में संदिग्ध वस्तु मादक पदार्य होने की प्रबल संभावना होने पर मौके पर वाहन का तलाशी पंचनामा उपस्थित पंचान संतोष पिता सेवकराम कुमरावत व जगदीश पिता होसीलाल कुमरावत के समक्ष सफेद रंग की हुण्डई कम्पनी की ऐसेन्ट कार की तलाशी पंचनामा तैयार किया बाद तलाशी लेते कार की पिछली सीट पर एक काले रंग व एक गहरे आसमानी रंग का बैग रखे मिले। उपस्थित पंचानो के समक्ष मादक पदार्थ पहचान पंचनामा तैयार किया। जिन्होंने अपने अनुभव के आधार पर गांजा होना बताया। दोनो बैगों मे भरे मादक पदार्थ गांजे का कुल वजन 16.270 कि.ग्रा. अनुमानित किमत 3,25,400/- रूपये का होना पाया। एवं एक सफेद रंग की हुण्डई कम्पनी की ऐसेन्ट कार जिसकी अनुमानित किमती 100000/- जप्त कर जप्त कर पुलिस थाने लाया गया। पुलिस ने अपराध क्रमांक 0/2024 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट में दो अज्ञात व्यक्तियों पर अपराध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here