खरगोन/सेगाव
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुचे खरगोन, किया जनसभा को सम्बोधित, उमड़ा जनसैलाब*
*लोकसभा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल व खंडवा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा
लोकसभा चुनाव की तारीखें जैसे जैसे नजदीक आ रहे है चुनावी सरगर्मीया बढ़ने लगी है, जहां एक ओर सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी खरगोन जिले के सेगांव पहुचे थे, वही मंगलवार को भाजपा के खरगोन बड़वानी लोकसभा अधिकृत प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह पटेल व खंडवा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खरगोन के श्री नवग्रह मेला मैदान पर सुबह 10 बजे पहुचे, यहां उन्होंने विशाल जनसभा को सम्बोधित किया।
नरेंद्र मोदी को सुनने और देखने के लिए लाखो की संख्या में महिलाएं, बालिकाएं व पुरुषो का जनसैलाब उमड़ा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलै पीएम ने कहा कि आपके वोट की ताकत है। आपके वोट ने 500 साल की प्रतीक्षा खत्म करके भगवान राम का भव्य मंदिर बना दिया आगे उन्होंने कहा कि यह तो ट्रेलर है अभी बहुत कुछ करना है। पिक्चर तो अभी बाकी है।
इंडिया गठबंधन पर नरेंद्र मोदी ने जनता से नारे लगवाए की अपना काम बनता भाड़ में जाए....... यह कौन कहता है यह आदत किसकी है आप उनके लिए क्या सोचेंगे।
आगे कहा कि भारत में वोट जिहाद चलेगा या राम राज्य चलेगा। पाकिस्तान में आतंकी भारत के खिलाफ जिहाद की धमकी दे रहे हैं यहां के कांग्रेस के लोगों ने भी घोषणा कर दी है कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो मोदी के खिलाफ एक खास धर्म के लोगों को एकजुट होकर वोट करने को कहा जा रहा है।
आने वाली 13 तारीख को आप सभी जनता का आशीर्वाद कमल के फूल का बटन दबाकर मुझे देंगे, भारत को दुनिया की टॉप 3 इकॉनमी में लाने का काम हमारी सरकार करेगी।
सेगांव की तनीषा विनोद गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी माता जी के साथ दुलार करते हुए पेंसिल से पेंटिंग तैयार कर मोदी जी को भेंट करने पहुंची थी लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने पेंटिंग को अंदर नहीं ले जाने दिया जिसके चलते तनीषा मायूस होकर वापस लौटी।
*
No comments:
Post a Comment