धामनोद//मतदान में एक सप्ताह का समय शेष प्रशासन पूरी मुस्तैदी का साथ निर्वाचन संपन्न कराने को तैयार लिए लगा हुआ है धामनोद बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम
लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान में एक सप्ताह का समय शेष रह गया है प्रशासन पूरी मुस्तैदी का साथ निर्वाचन संपन्न कराने के लिए लगा हुआ है ,इसी कड़ी में रविवार शासकीय महाविद्यालय धामनोद में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में सहायक निर्वाचन अधिकारी शाश्वत शर्मा तथा तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव की उपस्थिति में कमीशनिंग नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल ने वरिष्ठ मास्टर ट्रेनर जितेंद्र जोधटा व दिनेशचंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में स्ट्रॉन्ग रूम प्रभारी विजय वास्केल के सहयोग से कमीशनिंग का कार्य प्रारंभ किया,
कमीशनिंग के लिए स्ट्रॉन्ग रूम में 26 टेबल लगाई गई है जिसमे अधिकारी वर्ग से लेकर चतुर्थ श्रेणी के लगभग 250 कर्मचारी प्रातः 8 बजे से कार्य कर रहे है
गर्मी के तीखे तेवर को देखते हुए कार्य में लगे कर्मचारियों को कोई असुविधा न हो इसलिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात है साथ ही खाद्य विभाग भी राजस्व निरीक्षक श्याम वर्मा के सहयोग से अपने स्तर से सेवाए प्रदान कर रहे है उपरोक्त कार्य में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस महकमा भी मुस्तैदी के साथ डटा हुआ है
एन आर एल एम की टीम अपने मैनेजर गजेंद्र पाटीदार के साथ निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों को परिचय पत्र बनाकर वितरण कर रहे है
दिव्यांग व 85+ मतदाता के मतदान नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार अनिता बरेठा के अनुसार 156 मतदाताओं में से 148 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर लिया है शेष रहे 8 मतदाताओं के लिए 8 मई निर्धारित कर मतदाताओं को सूचित किया जा चुका है
निर्वाचन सुपरवाइजर नाहिद खान ,धीरेंद्र मलतारे, व योगेंद्र चौहान कमीशनिंग कार्य में सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को देखते हुए कार्य में लगे हुए है
समस्त जानकारी मीडिया सहायक नोडल अधिकारी शैलेंद्र दवे द्वारा दी गई
No comments:
Post a Comment