राजगढ़ में मतदाता जागरूकता स्वीप प्लान के तहत निकाली गई विशाल नारीशक्ति रैली - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 5 April 2024

राजगढ़ में मतदाता जागरूकता स्वीप प्लान के तहत निकाली गई विशाल नारीशक्ति रैली

 राजगढ़ में मतदाता जागरूकता स्वीप प्लान के तहत निकाली गई विशाल नारीशक्ति रैली*




  नगर परिषद राजगढ़ से राजगढ़ के मुख्य मार्गो से होते हुए मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने नारीशक्ति रैली का आयोजन किया गया । मतदाता जागरूकता नारीशक्ति रैली को सहायक रिटर्निग ऑफिसर एवं एसडीएम सरदारपुर श्रीमती मेघा पवार एवं मुकेश बामनिया तहसीलदार सरदारपुर के द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया । उक्त जानकारी देते हुए सीएमओ नगर परिषद राजगढ़ आरती गरवाल ने बताया की सरदारपुर ब्लॉक के विभिन्न विभागों जैसे शिक्षा विभाग, नगर परिषद राजगढ़ ,महिला एवं बाल विकास, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , आशा कार्यकर्ता, एएनएम, चिकित्सा विभाग से आने वाली सभी महिलाओं अधिकारी/ कर्मचारी इस रैली में मुख्त: सम्मिलित हुए। इस अवसर पर सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं एसडीएम मेघा पवार एव अश्विनी दीक्षित मतदाता जागरूकता अभियान एवं सहायक स्वीप नोडल अधिकारी सरदारपुर द्वारा सभी मतदाताओं को मतदाता जागरूकता अभियान की शपथ दिलाई और मतदाता जागरूकता अभियान  के अंतर्गत एक घूमते हुए चक्र के माध्यम से प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी को समझाया गया कि बिना किसी प्रलोभन और लालच में आए बिना हमें निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करना है सभी से यह आह्वान किया कि वे मतदान वाले दिन अपने घरों से निकलकर मतदानस करने अवश्य जाएं । इस अवसर पर सुनील कुमार ओस्तवाल खंड शिक्षा अधिकारी , जे.पी. मानधन्या प्राचार्य, प्रभात द्विवेदी सीईओ जनपद पंचायत सरदारपुर ,अश्विनी दीक्षित मीडिया प्रभारी एवं सहायक स्वीप नोडल अधिकारी सरदारपुर, आरती गरवाल सीएमओ नगर परिषद राजगढ़, सुरेंद्र पवार सहायक नोडल नगर परिषद राजगढ़ , अनिल खपेड़ , राजेश जमनिया ,संजय शर्मा आदि रैली में उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here