शुक्रवार लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर स्वीप प्लान के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 5 April 2024

शुक्रवार लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर स्वीप प्लान के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई

 शुक्रवार लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर स्वीप प्लान के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई

उक्त रैली प्रातः 9 बजे नायब तहसीलदार



कार्यालय धामनोद से प्रारंभ हुई जिसमे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका,स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता हाथो में मतदान जागरूकता संदेश की तख्तियां व मतदान जागरूकता संबंधी नारे लगाते हुए चल रहे थे ,रैली मुख्य मार्ग से होती हुई पी एम श्री उ मा वि धामनोद पंहुची जहा मानव श्रृंखला बनाते हुए सभी मतदाताओं से मतदान करने का आव्हान किया गया पश्चात स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण सुपरवाइजर अशोक पटेल ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को स्वीप प्लान नोडल अधिकारी प्रिया बुंदेल,सहायक नोडल अधिकारी आर पी सिंह,बी एम ओ ,कीर्ति बोरासी सहित स्वास्थ्य विभाग के जगदीश पटेल ,रमेश पाटीदार,राकेश जोशी की उपस्तिथि में मतदान की शपथ दिलवाई 

प्रातः 11 बजे आय टी आय धामनोद के आडिटोरियम में बूथ लेवल एवरनेंस  ग्रुप के सदस्यों का प्रशिक्षण दो पारी में आयोजित किया गया प्रशिक्षण में वरिष्ठ मास्टर ट्रेनर जितेंद्र जोधटा ने बी ए जी ग्रुप के दायित्वों और उसके निर्वहन की विस्तृत जानकारी देते हुए निर्वाचन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला ,निर्वाचन संबंधी विभिन्न गतिविधियों को निर्देशानुसार संपन्न करवाने के दिशा निर्देश प्रदान किए इस अवसर पर जनपद पंचायत के आत्माराम शिंदे,मास्टर ट्रेनर डा बी एस निगवाले,राजीव चौरसिया,सोहन अलावा,दीपक निमाडे,संतोष पाटीदार उपस्थित थे 

उक्त जानकारी मीडिया नोडल अधिकारी प्रोफेसर अर्जुन गोरे सहायक अध्यापक अर्थशास्त्र शासकीय महाविद्यालय धरमपुरी व सहायक नोडल अधिकारी शैलेंद्र दवे द्वारा दी गई

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here