सुबह 5:00 बजे से किसान महासंघ एवं मजदूरों का धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम हुआ स्थगित दो फाड़ में बंटे किसान कुछ कर रहे विरोध
*धामनोद।* सोमवार को दिन भर चले धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम में देर शाम एक नया मोड आया । लगभग 8:00 बजे धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी सहित खरगोन पुलिस अधीक्षक किसानों के बीच पहुंचे। जहां किसान संघ के पदाधिकारीयों ने अपनी मांगे ज्ञापन का वाचन कर सुनाई एवं ज्ञापन कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को सौंपा। वहीं कलेक्टर धार प्रियंक मिश्रा ने सभी किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक वह पहुंचाएंगे। क्योंकि वे शासन के एक प्रतिनिधि है और वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर जो कि जनप्रतिनिधि है। उनके सानिध्य में एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली जाएगा जो किसानों की बातों को दिल्ली में रखेगा। इस बात पर किसान संघ के पदाधिकारी ने धरने को स्थगित किया।
इधर धरना स्थगित होने के बाद वहां पर मौजूद कुछ किसानों के लोगों का विरोध भी देखने को मिला। जनप्रतिनिधियों एवं किसानों के बीच दो फाड़ होती हुई नजर आई। विरोध कर रहे किसान टोल पर ही आक्रोशित हो गए और वहीं जमे रहे। विरोध को देखते हुए भारी तादाद में मौजूद पुलिस बल विरोध कर रहे किसानों को समझाइश देकर वहां से हटाने की कोशिश करने में लगा।
इधर पुलिस बल का प्रतिनिधित्व धार पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, एडिशनल एसपी विजय डाबर, धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह, एसडीएम मनावर प्रमोद गुर्जर करते नजर आए। फिलहाल टोल से किसानों पुलिस बल खदेड़ने में लगा हुआ था ।


No comments:
Post a Comment