कुक्षी पुलिस की बड़ी सफलता – ग्राम कापसी डकैती कांड का एक और आरोपी गिरफ्तार
कुक्षी पुलिस ने ग्राम कापसी में हुई डकैती की गुत्थी सुलझाने में एक और अहम सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले के फरार आरोपी पवन यादव को सरदारपुर क्षेत्र में इंदौर–अहमदाबाद नेशनल हाईवे के पास नाले के समीप से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम पवन पिता स्व. जीवन यादव (उम्र 30 वर्ष), जाति गवली, निवासी गवली मोहल्ला सरदारपुर, थाना सरदारपुर, जिला धार बताया गया है।
अभी भी इस मामले के 2 आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
थाना कुक्षी में दिनांक 30 सितंबर 2025 को फरियादी भगवान पिता भूरा जी काग (उम्र 48 वर्ष), निवासी ग्राम कापसी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात करीब 9:30 बजे तीन अज्ञात बदमाश उसके घर में घुस आए, जिन्होंने उसकी भाभी के साथ मारपीट कर घायल किया और करीब ₹1 लाख नगद तथा ₹9 लाख मूल्य के स्वर्ण आभूषण लूटकर फरार हो गए।
इस पर से पुलिस ने अपराध क्रमांक 458/25 धारा 395 भा.दं.सं. के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की थी।
(ध्यान दें: धारा 309(6) के स्थान पर डकैती हेतु धारा 395 उपयुक्त है
पुलिस टीम की मेहनत
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी मयंक अवस्थी, एडिशनल एसपी विजय डावर एवं एसडीओपी सुनील गुप्ता के निर्देशन में
थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी।
टीम ने तकनीकी और साइबर माध्यमों से पता लगाते हुए आरोपी पवन यादव को पकड़ने में सफलता हासिल की।
आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी
टीआई राजेश यादव
उप निरीक्षक अनुप बघेल
प्रआर. प्रमोद
आर. साहदर चौंगड़
आर. विपिन यादव
आर. प्रशांत चौहान
साइबर सेल टीम का विशेष योगदान
न्याय और सुरक्षा की दिशा में कुक्षी पुलिस का एक और कदम
इस कार्रवाई से पुलिस की तत्परता और अप
राधियों पर लगाम कसने की प्रतिबद्धता एक बार फिर साबित हुई है।


No comments:
Post a Comment