खरगोन// सनावद रोड पर मेडिकल और डाॅक्टर के क्लिनिक के सामने आक्रोशित परिजनो ने किया चक्काजाम, मेडिकल और क्लिनिक में की तोड फोड़
गलत इजेक्शन लगाने से दो दिन पहले 4 वर्षीय दियान पंचोले की मौत का लगाया था आरोप
डाॅक्टर राजेश सयदे और लैब संचालक संदीप गुप्ता पर कार्यवाही की मांग
एसडीओपी रोहित लखारे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे
परिजनो को दे रहे है समझाइस, आधा घन्टे से सडक पर धरना देकर परिजनो ने कर रखा है चक्काजाम
पुलिस ने मर्ग कायम कर रही है विवेचना, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्यवाही का एसडीओपी दे रहे आश्वासन
खरगोन जैतापुर थाने के सनावद रोड पर क्लिनिक के सामने चल रहा चक्काजाम


No comments:
Post a Comment