धामनोद // कपड़े की दुकान में लगी आग, बड़ा हादसा टला नगर मै फायर ब्रिगेड की पोल खुली, नहीं मिली सहायता नगर परिषद की लापरवाही पर उठे सवाल
धामनोद के नर्मदा झाबुआ बैंक के पास स्थित अंबिका क्लास सेंटर पर शुक्रवार को अचानक सॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के समय दुकान में मौजूद लोगों ने भागकर जान बचाई।
*सॉर्ट सर्किट से लगी आग, स्थानीय लोगों ने संभाला मोर्चा*
आग लगते ही स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल दुकान से सामान हटाना शुरू किया और आग बुझाने की कोशिश की, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
धामनोद फायर ब्रिगेड की पोल खुली, नहीं मिली सहायता
घटना के दौरान सबसे बड़ा सवाल यह उठा कि धामनोद में फायर ब्रिगेड की सुविधा कब से ठप है? एक साल से फायर ब्रिगेड इंदौर में रिपेयर के लिए पड़ी है और अब तक वापस नहीं आई है।
*नगर परिषद की लापरवाही पर उठे सवाल*
आगजनी के समय नगर परिषद धामनोद ने पानी का टैंकर तो भेजा, लेकिन उसकी पाइप लाइन जगह-जगह से टूटी हुई थी। नतीजा ये कि आधा पानी सड़क पर बह गया और आग बुझाने में बाधा आई।
हादसे के बाद नगरवासियों में नाराजगी*
स्थानीय नागरिकों में भारी नाराजगी देखने को मिली। उनका कहना है कि जब तक बड़ा हादसा नहीं होता, नगर परिषद जागती नहीं।
बिना फायर ब्रिगेड के कैसे सुरक्षित है धामनोद?*
एक साल से नगर की फायर ब्रिगेड इंदौर में पड़ी है और कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है।
वही देखा जाए तो संसद एवं केंद्रीय मंत्री माननीय सावित्री जी ठाकुर का गृह निवास होने के बावजूद फायर ब्रिगेट नहीं है नगर मै ...


No comments:
Post a Comment